‘परेशान करता है अनुज, अनैतिक काम करने का…’, स्नेहा मर्डर-सुसाइड केस में 6 लोगों पर दर्ज हुई FIR

shiv nadar university murder: स्नेहा चौरसिया के पिता ने दावा किया कि आरोपी अनुज उनकी बेटी को परेशान करता था और अनैतिक, गलत कार्य करने के लिए दबाव डालता था।

Noida

oi-Rahul Goyal

Google Oneindia News
Sneha Chaurasia


shiv
nadar
university
murder:

18
मई
को
शिव
नाडर
यूनिवर्सिटी
में
छात्रा
स्नेहा
चौरसिया
(Sneha
Chaurasia)
की
हत्या
और
आरोपी
छात्र
अनुज
सिंह
के
सुसाइड
मामले
में
पुलिस
ने
25
मई
को
एक
और
एफआईआर
(FIR)
दर्ज
की
है।
यह
एफआईआर
स्नेहा
चौरसिया
के
पिता
की
तरफ
से
6
लोगों
पर
दर्ज
कराई
गई
है।

इस
एफआईआर
में
मृतक
छात्रा
के
पिता
ने
यूनिवर्सिटी
प्रशासन
और
एक
अधिकारी
का
नाम
भी
शामिल
किया
है।
इस
मामले
में
पुलिस
का
कहना
है
कि
जांच
की
जा
रही
है।
बता
दें
कि
स्नेहा
चौरसिया
उर्फ
नेहा
कानपुर
जिले
की
रहने
वाली
थी
और
अनुज
सिंह
अमरोहा
के।
दोनों
शिव
नाडर
यूनिवर्सिटी
में
समाजशास्त्र
बीए
कर
रहे
थे
और
तृतीय
वर्ष
के
छात्र
थे।

पढ़ाई
के
दौरान
स्नेहा
और
अनुज
के
बीच
काफी
अच्छी
दोस्ती
हो
गई
थी,
जो
धीरे-धीरे
प्यार
में
बदल
गई।
दोनों
कॉलेज
कैंपस
में
भी
साथ-साथ
देखा
जाते
थे।
लेकिन,
कुछ
समय
पहले
दोनों
की
ये
दोस्ती
टूट
गई
और
स्नेहा
ने
अनुज
से
ब्रेकअप
कर
लिया।
हालांकि,
अनुज
सिंह,
स्नेहा
से
ब्रेकअप
के
लिए
तैयार
नहीं
था।

अनुज
को
स्नेहा
से
ब्रेकअप
बर्दाश्त
नहीं
हुआ।
अनुज
ने
स्नेहा
के
साथ
मारपीट
की
और
उसे
धमकी
भी
दी।
स्नेहा
ने
इस
बाबत
2
से
3
शिकायत
यूनिवर्सिटी
प्रशासन
से
की
थीं।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
स्नेहा
चौरसिया
के
पिता
ने
बताया
कि
उनकी
बेटी
ने
पहले
भी
अनुज
की
मुझसे
शिकायत
की
थी।

स्नेहा
ने
पिता
ने
दावा
करते
हुए
कहा
कि
आरोपी
मेरी
बेटी
को
पिछले
कई
दिनों
से
परेशान
कर
रहा
था
और
उस
पर
अनैतिक,
गलत
कामों
के
लिए
दबाव
डाल
रहे
थे।
इस
संबंध
में
मेरी
बेटी
ने
मुझे
सूचित
किया
था
और
मैंने
आरोपी
छात्र
के
खिलाफ
कार्रवाई
के
लिए
यूनिवर्सिटी
प्रशासन
से
शिकायत
की
थी।

शिकायत
के
बावजूद
भी
यूनिवर्सिटी
प्रशासन
ने
अनुज
के
खिलाफ
कोई
कार्रवाई
नहीं
की।
जिसके
परिणामस्वरूप
आरोपी
ने
मेरी
बेटी
की
हत्या
कर
दी।
उन्होंने
कहा
कि
मेरी
बेटी
के
हत्यारे
अनुज
ने
पिछले
दिनों
एक
वीडियो
भी
बनाया
था,
जिसमें
उसने
मेरी
बेटी
की
हत्या
का
जिक्र
किया
है।

वीडियो
में
अनुज
ने
यूनिवर्सिटी
के
कर्मचारी,
एक
छात्र
और
कानपुर
के
एक
व्यक्ति
के
बारे
में
भी
बात
की
थी।
स्नेहा
के
पिता
ने
कहा
कि
इन
तथ्यों
से
स्पष्ट
है
कि
मेरी
बेटी
को
साजिश
के
तहत
मार
डाला
गया
था।
वहीं,
अब
ग्रेटर
नोएडा
पुलिस
ने
स्नेहा
के
पिता
की
शिकायत
पर
हत्यारोपी
अनुज,
यूनिवर्सिटी
प्रशासन,
यूनिवर्सिटी
कर्मचारी
आशुतोष
पांडेय,
करन
और
अंशु
के
खिलाफ
केस
दर्ज
किया
है।

बता
दें,
इससे
पहले
भी
मृतक
अनुज
पर
आर्म्स
एक्ट
के
तहत
मुकदमा
दर्ज
हो
चुका
है।
इस
मामले
में
एसीपी
ग्रेटर
नोएडा
सार्थक
सेंगर
ने
कहा
कि
आईपीसी
की
धारा
302
(हत्या),
354D
(पीछा
करना),
120-B
(आपराधिक
साजिश)
के
तहत
प्राथमिकी
दर्ज
की
गई
है।

मामले
से
जुड़े
सभी
पहलुओ
की
जांच
की
जा
रही
है
और
सबूतों
के
आधार
पर
आगे
की
कानूनी
कार्रवाई
की
जाएगी।
खबर
के
मुताबिक,
स्नेहा
और
अनुज
के
बीच
ब्रेकअप
होने
के
बाद
अनुज
ने
दो
महीने
में
स्नेहा
के
साथ
चार
बार
मारपीट
की
थी।
इस
वजह
से
उसके
शरीर
पर
चोट
के
निशान
भी
आए
थी।

ये भी पढ़ें:- ब्रेकअप के बाद मारपीट करता था अनुज सिंह, ई-मेल में बताई थी स्नेहा चौरसिया ने आपबीतीये
भी
पढ़ें:-
ब्रेकअप
के
बाद
मारपीट
करता
था
अनुज
सिंह,
ई-मेल
में
बताई
थी
स्नेहा
चौरसिया
ने
आपबीती

इतना
ही
नहीं,
एक
बार
गला
दबाकर
बेहोश
भी
कर
दिया
था।
जिसके
कारण
उसे
(स्नेहा)
पैनिक
अटैक
आने
लगे
थे।
मेल
में
स्नेहा
ने
बताया
था
कि
अनुज
ने
उसे
जान
से
मारने
की
धमकी
भी
दी
थी
और
अपने
रिश्ते
के
बारे
में
घरवालों
को
फोन
पर
बताने
को
भी
कहा
था।
हालांकि,
उसने
अपनी
शिकायत
में
कहा
खा
कि
वह
अधिकारिक
शिकायत
दर्ज
नहीं
कराना
चाहती।

English summary

Greater Noida Shiv Nadar University Muder Case UP Police Filed FIR Against 6 Persons News in Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *