परिवर्तन संकल्प यात्रा: वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी पर नेताओं ने साधी चुप्पी

हाइलाइट्स

राजस्थान बीजेपी परिवर्तन संकल्प यात्रा
राजे की गैर मौजूदगी से मिल रहे गुटबाजी संकेत
अब 25 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे आमसभा को संबोधित

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की ओर से निकाली जा रही ‘परिवर्तन संकल्प यात्राएं’ अब समापन की तरफ बढ़ रही हैं. यात्रा के आखिरी दिनों में दूसरे राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के यात्रा में शामिल होने के कार्यक्रम बन रहे हैं. लेकिन यात्रा की शुरुआत के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी चर्चाओं का विषय बनी हुई है. इसको लेकर बीजेपी नेता भी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. बीजेपी की इस यात्रा के बाद अब कांग्रेस भी जल्द ही यात्रा निकालने की तैयारियां कर रही है.

विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेशभर में माहौल तैयार करने निकली बीजेपी की चार अलग अलग परिवर्तन संकल्प यात्राओं का अब समापन होने जा रहा है. 2 सितंबर को सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू हुई पहली यात्रा का मंगलवार को जयपुर में समापन होगा. जबकि 3 और 4 सितंबर को शुरू हुई यात्राओं का समापन 21 सितंबर को कोटा और जोधपुर में होने वाला है. इसी तरह 5 सितंबर को शुरू हुई यात्रा का 22 सितंबर को अलवर में समापन होगा.

25 सितंबर को जयपुर में होगी पीएम मोदी की जनसभा
चारों यात्राओं के अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने के बाद 25 सितंबर को जयपुर में पीएम मोदी की जनसभा होगी. ऐसे में परिवर्तन यात्राओं के आखिरी दिनों में बीजेपी अपनी पूरी ताकत इनमें झौंकने की कोशिश कर रही है. हालांकि संसद का विशेष सत्र शुरू होने के कारण केन्द्रीय मंत्री की बजाय दूसरे राज्यों के बीजेपी नेता यात्रा का मोर्चा संभालने जा रहे हैं. इसके तहत यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी यात्रा में नजर आएंगे. वहीं गोवा के सीएम 25 सितंबर को होने वाली पीएम मोदी की सभा में आएंगे.

यात्रा के शुरुआत बाद नजर नहीं आई राजे
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रदेश की जनता का अपार समर्थन मिला है. यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. इन यात्राओं में केन्द्रीय मंत्री, सांसद, सीएम और अन्य नेता शामिल हुए. यात्रा के दौरान प्रदेश स्तरीय नेताओं के अलावा कई केन्द्रीय मंत्रियों और दूसरे राज्यों के नेताओं की मौजूदगी रही. लेकिन चारों यात्राओं के शुभारंभ के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी चर्चाओं है.

बीजेपी में फिर से गुटबाजी के संकेत मिल रहे हैं
बीच में बीजेपी नेताओं ने वसुंधरा राजे के कार्यक्रम बनाए जाने की बात कही थी, लेकिन 5 सितंबर के बाद से लेकर अब तक राजे किसी भी यात्रा में नजर नहीं आई. बेणेश्वर से शुरू हुई बीजेपी की दूसरी यात्रा जल्द ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने वाली है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान वसुंधरा राजे यात्रा में शामिल हो सकती है. लेकिन वसुंधरा राजे की यात्रा में निष्क्रियता बीजेपी में फिर से गुटबाजी की ओर संकेत दे रही हैं.

पीएम मोदी की सभा की तैयारियों में जुटी बीजेपी
बीजेपी की यात्राओं के दौरान कुछ जगहों पर भीड़ कम नजर आई तो कई जगहों पर भारी भीड़ से बीजेपी नेता उत्साहित नजर आए. अब जल्द ही कांग्रेस भी ईआरसीपी प्रभावित 13 जिलों में पांच दिन की यात्रा निकालने जा रही है. इससे चुनावी माहौल और गरमाने के आसार हैं. बहरहाल बीजेपी यात्राओं के समापन पर आयोजित होने वाली पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा की तैयारियों में भी जुट गई है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *