हाइलाइट्स
दामाद ने सोते हुए ससुर का काट डाला गला
श्रीगंगानगर के सदर थाना इलाके की वारदात
पुलिस ने हत्या के आरोपी दामाद को किया गिरफ्तार
श्रीगंगानगर. पश्चिमी राजस्थान में स्थित श्रीगंगानगर जिले में हैरान कर देने वाली वारदात में एक दामाद ने अपने ससुर का गला काटकर उसकी हत्या कर डाली. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आरोपी दामाद को दबोच लिया है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्या का कारण आरोपी दामाद की पत्नी के संतान नहीं होना बताया जा रहा है. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली हत्या की यह वारदात श्रीगंगानगर शहर के सदर थाना इलाके में स्थित साहूवाला गांव में गुरुवार रात को हुई. साहूवाला गांव में दामाद सुभाष भार्गव ने गुरुवार रात को घर में सो रहे अपने ससुर वेदप्रकाश का चाकू से गला काट डाला. इससे वेदप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के दौरान जब वेदप्रकाश चिल्लाया तो उसकी पत्नी की नींद खुल गई. उसने दामाद को भागते हुए देख लिया. भागदौड़ के दौरान आरोपी का एक जूता मौके पर ही छूट गया.
पांच-छह साल पहले हुई थी शादी
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी सुनीता की शादी आरोपी दामाद सुभाष भार्गव के साथ पांच छह साल पहले हुई थी. सुनीता के कोई संतान नहीं थी. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि सुभाष दहेज की मांग को लेकर भी उनकी बेटी को परेशान करता था. यहां तक कि उससे मारपीट भी करता था. सुभाष भार्गव का गांव ही उसका ससुराल है. वह बीते दो-तीन साल से ससुराल में ही रह रहा था. सुनीता के संतान नहीं होने के कारण वह ससुर से नाराज रहता था.
पुलिस ने आरोपी दामाद को किया गिरफ्तार
इसी के चलते उसने अपने ससुर वेदप्रकाश को गुरुवार रात को सोते हुए मौके के घाट उतार दिया और फरार हो गया. दामाद ने जब ससुर का गला काटा तो वह चिल्लाया तब परिजनों को वारदात का पता चला. लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो गया था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से साक्ष्य उठाए. पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. बहरहाल वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
.
Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Sri ganganagar news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 17:53 IST