पति-पत्नी ने मिलकर की थी व्यापारी के ड्राइवर की हत्या: गला घोंटकर मारने के बाद मोक्षधाम की झाड़ियों में डाल गए थे डेडबॉडी; बोला-बेइज्जती का बदला लेने को मारा

मुरादाबाद12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मुरादाबाद पुलिस ने 5 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा किया है। - Dainik Bhaskar

मुरादाबाद पुलिस ने 5 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा किया है।

मुरादाबाद पुलिस ने 5 दिन पहले हुई व्यापारी के ड्राइवर की हत्या का खुलासा किया है। इस वारदात को ड्राइवर के दोस्त और उसकी बीवी ने मिलकर अंजाम दिया था। शराब पिलाने के बाद दोनों ने उसका गला घोंट दिया था। इसके बाद उसके शव को मोक्षधाम की झाड़ियों में डाल गए थे।

SP सिटी अखिलेश भदौरिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि व्यापारी के ड्राइवर गौरव निवासी राजा का सीकरी थाना फैजगंज बैहटा जिला बदायूं की हत्या उसी के दोस्त अमित कुमार उर्फ बॉबी निवासी बनियाठेर संभल और उसकी बीवी कुसुम ने मिलकर की थी। जबकि लाश को ठिकाने लगाने में ई रिक्शा चालक सोनू उर्फ जयवीर ने दोनों की मदद की थी।

1 सितंबर को झाड़ियों में मिली थी डेडबॉडी
मझोला थाना क्षेत्र में लोकोशेड पुल के पास मोक्षधाम की झाड़ियों में 1 सितंबर को एक युवक की डेडबॉडी पड़ी मिली थी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया था। जिसमें युवक की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। पुलिस की कोशिशों से मृतक की शिनाख्त गौरव पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी राजा की सीकरी थाना फैजगंज बैहटा जिला बदायूं के रूप में हुई थी। अभिषेक सिंह पुत्र श्री अनिल कुमार निवासी गोविन्द नगर की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी।

मृतक गौरव मुरादाबाद के एक मेटल शोरूम मालिक के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था। मेटल व्यापारी का पाकबड़ा में कार शोरूम भी है। ड्राइवर के गायब होने पर व्यापारी ने भी इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

दोस्त और उसकी बीवी ने शराब पिलाकर गला घोंटा
SP सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गौरव की हत्या उसके दोस्त अमित कुमार उर्फ बॉबी पुत्र पान सिंह निवासी गांव मौहम्मदपुर बाबई थाना बनियाठेर जिला संभल और उसकी पत्नी कुसुम ने मिलकर की थी। अमित इन दिनों अपने परिवार के साथ मुरादाबाद में ही गायत्री नगर में रहता है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। अमित भी पेशे से ड्राइवर ही है। वह गौरव के साथ ड्राइवरी कर चुका है। 31 अगस्त की रात को अमित गौरव को अपने घर बुलाकर ले गया था। योजना के तहत उसे खूब शराब पिलाई। इसके बाद अमित ने अपनी पत्नी कुसुम के साथ मिलकर उसका गला दबा दिया। इसके बाद ई रिक्शा चालक सोनू उर्फ जयवीर पुत्र बाबूराम निवासी गांव मिलक बेगमपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद हाल निवासी हनुमाननगर पुलिया के पास थाना मझोला को विश्वास में लिया। उसके ई रिक्शा पर गौरव की डेडबॉडी लादी और ले जाकर मोक्षधाम के पास झांडियों में फेंक दी।

अमित बोला-बेइज्जती का बदला लेने को मारा
पुलिस ने इस हत्याकांड में अमित कुमार उर्फ बॉबी और सोनू उर्फ जयवीर को अरेस्ट कर लिया है। इनके कब्जे से मृतक के शव को छिपाने में प्रयुक्त की गई ई रिक्शा भी पुलिस ने बरामद कर ली है। अमित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गौरव उसके साथ ही ड्राइवर था। इसलिए उसका उसके घर में आना जाना था। कुछ समय पहले मृतक गौरव के बेटे का जन्मदिन था। जन्मदिन पार्टी में अमित कुमार भी गौरव के घर गया था। उसने वहां अधिक शराब पीकर मेहमानों से बदसलूकी कर दी थी। जिसकी वजह से गौरव ने अमित को पार्टी से भगा दिया था। इससे अमित ने बहुत अपमान महसूस किया था। तभी से उसने गौरव से अपनी बेइज्जती का बदला लेने की ठान ली थी।

योजना के तहत उसने 31 अगस्त को गौरव को अपने घर बुलाया। कहा कि तेरी पत्नी तो मायके गई है इसलिए डरने की कोई बात नहीं है, चल जमकर दारू पीते हैं। ऐसा कहकर अमित ने गौरव को ओवरड्रिंक करा दी। जब गौरव को अधिक नशा हुआ तो अमित ने अपनी पत्नी कुसुम के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *