(अमित जायसवाल), खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां नए-नवेले पति-पत्नी के बीच के विवाद ने सारी सीमाएं लांघ दी. पहले 23 साल की पत्नी ने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया, उसके बाद पति ने उसके साथ बिताए अंतरंग पलों के वीडियो बनाकर ससुर-साले सहित रिश्तेदारों को भेज दिए. इसके लिए पति ने पहले ही बेडरूम में कैमरे लगवा दिए थे. यह वीडियो सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया. इस मामले में पीड़िता ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि एक महिला ने मामला दर्ज कराया है. यह मामला उसकी निजता से संबंधित है. उसने बताया है कि रिश्ते खराब होने के बाद पति ने उसके अंतरंग रिश्तों के वीडियो रिकॉर्ड किए. इतना ही नहीं, पति ने ये वीडियो उसके रिश्तेदारों के पास भी भेज दिए. एसपी शुक्ल ने कहा कि चूंकि यह मामला महिला की निजता से संबंधित है इसलिए इसमें आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कृत्य की सामाजिक तौर पर भी स्वीकार्यता नहीं है. इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होनी है, वह की जाएगी.
महिला ने पुलिस को बताई ये कहानी
बता दें, ये मामला खंडवा के इनपुन पुनर्वास इलाके का है. यहां रहने वाली एक 23 साल की शादीशुदा महिला अचानक मांधाता थाने पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि मैं इंदौर के एक ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली हूं. मेरी शादी इनपुन पुनर्वास के एक व्यापारी से हुई थी. हम दोनों के बीच शादी के बाद से ही विवाद होने लगा था. पुलिस ने बताया कि रिश्तों में खटास आने के बाद महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा दिया. इसके बाद वह अपने मायके चली गई.
पति ने की ये गंदी हरकत
जानकारी के मुताबिक, मायके जाने के बाद पत्नी ने पति पर भरण-पोषण का केस भी दर्ज करा दिया. इसके बाद पति ने उससे समझौता कर लिया. वह उसे लेकर घर आ गया. इस दौरान पत्नी को बदनाम करने की नियत से उसने बेडरूम में कैमरे लगवा दिए. उसने पत्नी के साथ अंतरंग पल बिताए और उन पलों कों कैमरे में रिकॉर्ड कर मोबाइल पर ले लिया. मोबाइल में वीडियो आने के बाद उसने उन्हें ससुर-साले और युवती के रिश्तेदारों को भेज दिए.
.
Tags: Khandwa news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 09:59 IST