रिपोर्ट- शशिकांत ओझा
पलामू. हैदराबाद की एक महिला ने पलामू पहुंचकर पाटन थाना में गंगतुआ गांव निवासी अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने पति पर झांसे में रखकर दूसरी शादी करने की शिकायत दर्ज कराई है. इधर आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है. वहीं, सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी की दूसरी पत्नी तनाव में है और नाराज होकर अपने मायके चली गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
दरअसल, थाना क्षेत्र के गंगतुआ गांव निवासी त्रिभुवन पाण्डेय का बेटा सात पहले रोजगार के लिए हैदराबाद गया था. वहां फ्रैंकलिना नाम की लड़की और उसके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों का पांच साल की एक बेटी है और महिला गर्भवती भी है. इधर दिलीप ने फ्रैंकलिना के बारे में नहीं बताया था. घर वालों की मर्जी से उसने दो साल पहले पूर्व डीहा की लड़की से दूसरी शादी कर ली. इसके बाद हैदराबाद आना-जाना कर दिया और फ्रैंकलिना से पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा.
महिला ने दूसरी शादी के आरोपी पर केस किया
इधर, हैदराबाद में रह रही फ्रैंकलिना को किसी तरह दिलीप की दूसरी शादी के बारे में पता चल गया. जिसके बाद महिला के होश उड़ गए. थक हार कर दो दिन पहले वह अचानक पलामू स्थित दिलीप के घर पहुंच गई. जिसके बाद घर वालों को भी दिलीप के कारनामों का पता लगा. महिला दिलीप के घर में रहने की जिद पर अड़ गई. लेकिन घर वाले स्वीकार करने को तैयार नहीं हुए. घर में बखेड़ा खड़ा होता देख मौका पाकर दिलीप घर से फरार हो गया. दूसरी तरफ उसकी दूसरी पत्नी भी नाराज होकर अपने मायके लौट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Jharkhand Police, Live in Relationship, Love Story, Palamu news
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 09:52 IST