हाइलाइट्स
NH 30 के टोल प्लाजा पर हुई ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है
घटना के बाद दीदारगंज थाने में केस भी दर्ज कराया गया है
पुलिस सीसीटीवी में कैद लोगों को चिन्हित कर रही है
पटना. पटना सिटी के एनएच-30 स्थित दीदारगंज टोल प्लाजा पर असामाजिक तत्वों द्वारा की गई गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. टोल टैक्स के कर्मचारियों द्वारा टोल टैक्स मांगे जाने पर गाड़ी में सवार असामाजिक तत्वों ने टोल प्लाजा कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने दौड़ा-दौड़ाकर टोल प्लाजा कर्मियों को पीटा, वहीं टोल प्लाजा में भी जमकर तोड़फोड़ की.
घटना बीते 28 नवंबर की रात की बतायी जाती है. बताया जाता है कि तीन चार गाड़ियों में सवार असामाजिक तत्वों की गाड़ियां जैसे ही टोल प्लाजा पर पहुंची, टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा टोल टैक्स की मांग की गई. बस इसी बात को लेकर असामाजिक तत्व भड़क उठे और वो टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. CCTV में कैद तस्वीरों में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर दर्जनों की संख्या में असामाजिक तत्वों द्वारा किस कदर गुंडागर्दी कर टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट की जा रही है.
इस संबंध में पीड़ित टोल प्लाजा कर्मी ने स्थानीय दीदारगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान करने में जुटी है. हालांकि पूरे मामले पर पूछे जाने पर टोल प्लाजा कर्मियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से सीधे तौर पर इंकार कर दिय. इस घटना के बाद पुलिस ने अनुसंधान की बात कही है और सीसीटीवी के सहारे आरोपियों को चिन्हित करने की कोशिश कर रही है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Toll plaza
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 08:01 IST