पटना से भोपाल जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, नवंबर तक चलेगी ये ट्रेन

सच्चिदानंद, पटना. बिहार की राजधानी पटना समेत खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, आरा, बक्सर से भोपाल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) और अगरतला के बीच चलाई जा रही गाड़ी संख्या 01665 और गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह ट्रेन दोनों ओर से 30 नवंबर तक परिचालित की जाएगी.

अगरतला से रविवार को खुलती है ट्रेन
गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल अगरतला से रानी कमलापति के लिए अब 30 नवम्बर तक परिचालित की जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन अगरतला से प्रत्येक रविवार को 15:00 बजे खुलकर अगले दिन 13:10 बजे किशनगंज, 17:00 बजे कटिहार, 18:15 बजे नवगछिया, 19:12 खगड़िया, 19:40 बजे बेगूसराय, 20:05 बजे बरौनी, 21:40 बजे हाजीपुर, 22:35 बजे पाटलिपुत्र, 22:58 बजे दानापुर, 23:28 बजे आरा, 00:10 बजे बक्सर, 02:00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन रुकते हुए मगंलवार 16:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल पहुंचती है.

रानी कमलापति स्टेशन से गुरुवार को खुलती है ट्रेन
गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल रानी कमलापति स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को 15.30 बजे खुलकर 07:08 बजे दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 08:18 बजे बक्सर, 08:58 बजे आरा, 09:38 में दानापुर, 10.:00 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन रुकते हुए हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया रूकते हुए शनिवार को 19.55 बजे अगरतला पहुंचती है. यह स्पेशल ट्रेन विस्तारित अवधि के साथ 30 नवंबर तक चलेगी. आपको बता दें कि इस गाड़ी का ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *