राजकुमार सिंह/वैशाली. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और वैशाली जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे खेल प्रतियोगिता में राज्य के 15 जिलों की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया. यहां अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 आयुवर्ग की लड़कियों के लिए कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महुआ विधायक डॉ. मुकेश रोशन, जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता राजीव कुमार, और अन्य अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
अंडर-14 और अंडर-17 में नालंदा को विनर ट्रॉफी
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नालंदा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. नालंदा के खिलाड़ियों ने अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग में विनर ट्रॉफी जीती और ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. अंडर-14 में, नालंदा के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर, और एक कांस्य पदक जीता, जबकि भागलपुर रनरअप रहा. भागलपुर जिले के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड, एक सिल्वर, और एक कांस्य पदक जीता. अंडर-17 में भी नालंदा के खिलाड़ियों ने चार गोल्ड जीता, जबकि पटना रनरअप रहा और तीन गोल्ड और एक कांस्य पदक जीता.
अंडर-19 में पटना को मिला विनर ट्रॉफी
अंडर-19 आयु वर्ग में पटना को विनर ट्रॉफी प्राप्त हुई है. इस आयु वर्ग में पटना के खिलाड़ी ने चार गोल्ड और दो सिल्वर सहित कुल 6 पदक जीते हैं. नालंदा रनर अप रहा है, जिसने दो गोल्ड और दो सिल्वर समेत कुल पांच पदक जीते हैं. प्रतियोगिता में कुल 9 गोल्ड, 2 सिल्वर, और 2 कांस्य पदक जीतकर नालंदा को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया है, जबकि पटना को 8 गोल्ड, 4 सिल्वर, और 2 कांस्य पदक जीतने पर रनर अप घोषित किया गया है.
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 23:06 IST