सत्यम कुमार/भागलपुर: भागलपुर का स्मार्ट सिटी अब धीरे-धीरे स्मार्ट होता जा रहा है. अब यह कई सुविधाओं से लैस हो रहा है. अब पटना के बाद यहां भी चौक चौराहे पर इमरजेंसी बॉक्स लगाया जा रहा है. ताकि किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना होने पर आप इसकी मदद ले सकें. इस बॉक्स में लगे कैमरा पर बोलते ही प्रशासन आपके पास तुरंत पहुंच जाएगा और आपकी मदद हो सकेगी. इसके लिए आई ट्रिपल सी बिल्डिंग बना कर तैयार किया जा रहा है. वहीं से पूरे शहर को कमांड किया जाना है.
इमरजेंसी बॉक्स लगने के लिए होंगे फायदे
भागलपुर के चौराहों पर इमरजेंसी बॉक्स लगाया जा रहा है. ताकि आपके साथ अगर किसी प्रकार की कोई घटना या दुर्घटना होती है तो आप तुरंत ही उसे बॉक्स के माध्यम से प्रशासन को जानकारी दे सकते हैं. आसानी से आपका काम हल हो जाएगा. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जल्दी हम लोग आई ट्रिपल सी बिल्डिंग को प्रारंभ करेंगे. लगभग चीज उसमें पूरी हो गई है. आपको बता दें कि शहर में लगे ट्रैफिक लाइट को भी आई ट्रिपल सी बिल्डिंग से ही कंट्रोल किया जाना है. वहीं इमरजेंसी बॉक्स शुरू हो जाने के बाद शहर में क्राइम पर विराम जरूर लगेगा. अगर आपकी बाइक चोरी होती है तो आप तुरंत उसे बॉक्स में जाकर कैमरा के माध्यम से इनफॉरमेशन डाल सकते हैं. ताकि प्रशासन तुरंत ही उसे पकड़ सके. साथ ही अगर आपके साथ कोई भी दुर्घटना होती है तो आप अगर आसपास प्रशासन नहीं है तो वहां कैमरा में जाकर बोलने से प्रशासन को पूरी जानकारी मिल जाएगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि इससे कई तरह की समस्याओं का हल हो जाएगा. अगर किसी की बाइक चोरी होती है या किसी के साथ छिनतई होती है तो वह तुरंत ही उसे कैमरे में जाकर बोलेगा और आई ट्रिपल सी बिल्डिंग में बैठे हमारे टेक्नीशियन उसे ट्रेस कर लेंगे. वहीं शहर में लगे कैमरे भी चालू हो जाएंगे. जिससे उसका पता लगाना आसान हो जाएगा. जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शहर में चैन छिनतई की घटना भी लगातार हो रही है. पॉश इलाके से भी बदमाश चेन छिनतई कर भाग जा रहे हैं. हालांकि लोगों को पुलिस तक इनफॉरमेशन पहुंचने में समय लग जाता है. इसका फायदा उठाकर चोर आसानी से निकल जाते हैं. लेकिन यह सुविधा होने के बाद तुरंत जानकारी देने के बाद प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगी.
.
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 09:43 IST