पटना: इंजीनियर के आवास से करोड़ों रुपये कैश-ज्वेलरी बरामद, नोट गिनने के लिये लानी पड़ी मशीन

पटना. बिहार में भ्रष्ट सरकारी सेवकों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है.  शुक्रवार को निगरानी की रेड के दौरान एक ऐसे ही धनकुबेर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हुई. पटना सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के आवास से एक करोड़ रुपये से अधिक नकद निगरानी ब्यूरो की टीम ने जब्त किया, वहीं 2.5 करोड़ की अचल संपत्ति और 28 लाख के गहने भी मिले हैं. नकद राशि और भी बढ़ सकती है.

देर रात तक निगरानी की टीम ने बैंकों से रुपये गिनने की मशीन के लिए संपर्क किया. गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता के आवास से रुपये भरे दो बड़े बैग मिले हैं जिसमें दो हजार और पांच सौ के नोट ठूंस कर रखे गये थे. दरसल दानापुर के एक ठेकेदार को 16 लाख रुपये के भुगतान के एवज में दो लाख रुपये नकद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार संजीत कुमार के आवास पर शुक्रवार को जब निगरानी टीम पहुंची तो गर्दनीबाग स्थित हरेंद्र विला के बेसमेंट में कार्यपालक अभियंता ने अपना आलीशान कार्यालय खोल रखा था.

निगरानी की टीम अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत मिलने के बाद उनके आवासीय अपार्टमेंट स्थित कार्यालय के पास पहुंच गए और फिर घूस की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जब उनके अपार्टमेंट के फ्लैट में निगरानी की टीम पहुंची तब आवास पर नकदी देख हैरान रह गयी. निगरानी के मुताबिक हरेंद्र विला स्थित आवास और बक्सर स्थित उनके पैतृक आवास पर भारी मात्रा में नकद रुपये मिले हैं.

आपके शहर से (पटना)

पटना स्थित आवास से दो बड़े बैग भी निगरानी की टीम ने जब्त किया है, जो रुपये से भरे थे. निगरानी के अधिकारियों ने बताया कि देर रात पटना स्थित आवास पर जब्त संपत्ति का आकलन शुरू हो पाया है. इंजीनियर ने गर्दनीबाग स्थित अपनेघर की सजावट पर भी लाखों खर्च किए थे. निगरानी ब्यूरो ने कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को गर्दनीबाग स्थित हरेंद्र विला आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, कार्यपालक अभियंता के खिलाफ दानापुर के ठेकेदार अवधेश गोप द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एक दिसंबर को शिकायत दर्ज करायी थी. इसी शिकायत के बाद इसका सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के कम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया.

आरोप सही पाये जाने पर केस दर्ज कर डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया. धावा दल ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त संजीत कुमार को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में पटना स्थित आवास से भारी मात्रा में नकद राशि एवं स्वर्णाभूषण आदि बरामद किये गये है. निगरानी विभाग  का कहना है कि अभियंता का घर भी भव्य है. इसके निर्माण और सजावट पर भी लाखों खर्च किए गए होंगे. निगरानी की कार्रवाई अहले सुबह तक चलती रही.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *