न हैंडल… न पंप, फिर भी 24 घंटे पानी देता है यह हैंडपंप, गांव वाले बोले- प्रकट हुईं गंगा माई, देखें Video

कैलाश कुमार/बोकारो. प्रकृति के कुछ ऐसे रहस्य होते हैं जो हर किसी को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक रहस्य बोकारो में भी देखने को मिल रहा है. जिले के पेटवार प्रखंड का छोटा सा गांव पूरानापानी है, जहां का एक हैंडपंप पूरे इलाके में प्रसिद्ध है. यहां 23 साल से 24 घंटे लगातार पानी निकल रहा है. इस हैंडपंप में न हैंडल और न ही इसमें कोई मोटर फिट है.

एसे में इस चमत्कारी चापाकल को लेकर आसपास के गांव में खूब चर्चा है और दूर-दूर से लोग खासतौर पर इस चापाकल को देखने पहुंचते हैं. वहीं दूसरी और 24 घंटे पानी निकलने के कारण गांव वालों को काफी सहूलियत होती है. उन्हें 24 घंटे पानी की सुविधा तो मिल ही रही है, खेतों की सिंचाई के लिए भी गांव के किसानों को पानी की कमी नहीं रहती.

‘तीन महीने आराम करती हैं गंगा माई’
वहीं जल स्रोत को लेकर पुरानापानी के कुछ ग्रामीणों का मानना है कि गांव में मां गंगा प्रकट हुई हैं और उनकी अलौकिक शक्तियों के कारण गांव में अपने आप 24 घंटे पानी निकल रहा है, जिस कारण गांव को ना सिर्फ पीने का पानी बल्कि, खेतों को भी जीवनदान मिल रहा है. वहीं ग्रामीण भवानी बेदिया ने बताया कि वर्ष 2001 में पहली बार गांव में जल स्रोत मिला था. इस जल स्रोत की खासियत है कि इसमें साल के 9 महीने पानी निकलता है, वहीं गर्मी के मौसम में तीन महीने गंगा मां आराम करती हैं और पानी निकलना बंद हो जाता है.

भू वैज्ञानिकों का मानना
वहीं भू वैज्ञानिकों के अनुसार, इस तरह के जल स्रोत मुख्य रूप से तेज भूकंप और जमीन के अंदर टेक्टोनिक प्लेटों में हलचल से निर्माण होने से उत्पन्न होते हैं. इस क्षेत्र में चापाकल से निकलने वाला जल भी कुछ इसी कारण लगातार निकल रहा है.

Tags: Ajab Gajab news, Bokaro news, Local18, Unique news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *