राजू ठेहट हत्याकांड से गैंगस्टर अनुराधा का क्या लेना देना?

लेडी डॉनगैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या को लेकर लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के नाम की चर्चा पर विराम लगाना चाहती है। उसका कहना है किराजस्थान में राजू ठेहट की हत्या से उसका कोई लेना देना नहीं है।
राजू ठेहट की हत्या के बाद फिर भिड़ेंगी दो बड़ी गैंग?

सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद बताया जा रहा है कि राजस्थान में गैंगवार हो सकती है। हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग और आनंदपाल सिंह गैंग का नाम आ रहा है।
आनंदपाल और लॉरेंस बिश्नोई के बाद तीसरा नाम अनुराधा!

आनंदपाल और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ तीसरा नाम अनुराधा चौधरी का आ रहा है। इसी नाम पर लेडी डॉन का आपत्ति है। उसने कहा है कि इस हत्याकांड से उसका कोई लेना देना नहीं।
राजू ने की थी अनुराधा को मरवाने की कोशिश

अनुराधा चौधरी ने मीडिया के सामने आकर कहा है कि जब वजह आनंदपाल गैंग में थी तब राजू ठेहट से रंजिश थी। उसने मुझे मरवाने की कोशिश की थी। लेकिन तब वह बच गई थी।
मैंने बदला लिया है? तो पूछताछ कर सकते हैं

अनुराधा ने कहा है कि यदि किसी जांच एजेंसी को लगता है कि राजू ठेहट की हत्या मैंने रंजिश के तहत करवाई है तो मुझे से पूछताछ कर सकते हैं।
राजू ठेहट को गोलियों से भूना, शनिवार को हुई गैंगवार

तीन दिन पहले सीकर में पांच शूटरों ने गैंगस्टर राजू ठेहट पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौत के घाट उतार दिया था। उसके शरीर से दो दर्जन से ज्यादा गोलियां निकली हैं।
16 घंटे में पकड़े गए शूटर, एनकाउंटर में जमकर हुई फायरिंग

राजू ठेहट की हत्या कर भागे शूटरों को राजस्थान पुलिस ने 16 घंटे के भीतर पकड़ लिया। दो बदमाश हरियाणा भागते पकड़े गए और तीन झुंझुनूं में एनकाउंट के बाद दबोचे गए।
हरियाणा भागते 16 घंटे में पकड़े गए थे गए शूटर

राजू ठेहट की हत्या के बाद हरियाणा भागते समय रास्ते से शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 16 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को दबाेच लिया। तीन आरोपी झुंझुनूं में पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए।