सुनील रजल/शिवपुरी. न्यूजीलैंड में हुई अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल भारत के नामकरने वाली शिवपुरी की बेटी मुस्कान शेख जब गृहनगर लौटी, तो शहर में उनका जोरदार स्वागत किया गया. खुली जीप में सवार मुस्कान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. इस मौके पर तुलादान भी कराया गया. नवंबर के आखिरी सप्ताह मेंन्यूजीलैंड में अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 25 नवंबर को 22 सदस्यों की टीम में शामिल होकर शिवपुरी कीमुस्कान शेख न्यूजीलैंड पहुंची थी.
28 नवंबर को मुस्कान शेख ने एक के बाद एक कर भारत को चार गोल्ड मेडल दिलवाए. इसके बाद तो बधाईयों का तांता लग गया. मझेरा गांव मेंपोल्ट्री फार्म चलाने वाले पिता मोबाइल पर लोगों की शुभकामनाएं स्वीकार करते नजर आए.
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया स्वागत
प्रतियोगिता खत्म होने के बाद मुस्कान जैसे ही स्वदेश लौटी,दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका स्वागत किया. मुस्कान दिल्ली से झांसी के लिए ट्रेन से रवाना हुईं, झांसी में ट्रेन से उतरते ही मुस्कान के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि वहां भी उन्हें शिवपुरी केजाने पहचाने लोग दिखे. दरअसल शिवपुरी से कई लोग मुस्कान को बधाई देने के लिए झांसी रेलवे स्टेशन तकपहुंच गए थे.इसके बाद करैरा में उनका जोरदार स्वागत किया गया. खुली जीप में सवार मुस्कान का मुख्य मार्गों पर पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ.
थाना पुलिस ने भी किया जोरदार स्वागत
मुस्कान शेख शिवपुरी के एक छोटे से गांव मझेरा से आती हैंं उनके पिता यहां पोल्ट्री फार्म चलाते हैं. करेरा से निकलने के बाद सुरवाया थाना पुलिस ने मुस्कान का जोरदार स्वागत किया. स्वागत के बाद मुस्कान अपने गांव मझेरा पहुंची जहां से वह शिवपुरी के लिए रवाना हुई शिवपुरी के मुख्य मार्गों से निकली रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया. उन्हें तराजू में तोला गया. मुस्कान शेख ने सभी का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आगे भी तैयारियों में जुटी रहेंगी और शिवपुरी के साथ ही भारत देशका नाम रोशन करती रहेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Shivpuri News
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 14:04 IST