लखनऊ6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है।
लखनऊ में एक ठग ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक बेरोजगार से पैसे ले लिए। पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री जनसंवाद के निर्देश पर गोमती नगर थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
नौकरी न मिलने पर पैसा मांगने पर दी धमकी
कौशांबी जिले के समसपुर गांव निवासी शिव प्रकाश मिश्रा के मुताबिक इंदिरा नगर निवासी चंद्र प्रकाश मिश्रा ने उसे स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का वादा किया था।
इसके लिए सर्वेश यादव नामक युवक को 20 सितंबर 2019 को एक लाख तीन हजार रुपये दिलवाए। नौकरी न मिलने पर पैसे वापस मांगे।
इस पर चंद्रप्रकाश और शिव प्रकाश पैसा भूल जाने की बात कही और कहा दोबारा मांगा तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
साइबर ठग ने पेटीएम से निकाले हजारों रुपये
पेटीएम में रुपए ट्रांसफर करने का झांसा देकर साइबर ठग ने दो सगी बहनों के अलग-अलग बैंक खातों से 24 हजार रुपये निकाल लिए।
आशियाना के पावर हाउस के निकट रहने वाली प्रीति गुप्ता ने बताया कि 11 अक्टूबर 2022 को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक युवक ने कॉल किया था।
उसने कहा कि आपके पापा ने 20 हजार रुपये खाते में भेजने को कहा है। पैसा न जाने की बात कहने पर कुछ डिटल लेने के बाद तीन बारों में 24 हजार रुपये निकाल लिए।