नौकरी के आखिरी दिन दुल्हे के वेष में घोड़ी चढ़कर पहुंचे इंद्रदेव पासवान

मो. इकराम, धनबाद. नौकरी करने वाले लोगों के लिए नौकरी के आखिरी दिन बेहद ही खास और भावुक करने वाला है. इस दिन के बाद रिटायर्ड कर्मी जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत करता है. इसे यादगार बनाने के लिए उनके सहयोगी के द्वारा विदाई समारोह मनाया जाता है. इसी तरह धनबाद के बीसीसीएल पीबी एरिया के पुटकी बलियारी कोलयरी में पंप ऑपरेटर के पद पर काम रहे इंद्रदेव पासवान का विदाई समारोह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सेवा के आखिरी दिन इंद्रदेव दुल्हे की तरह तैयार होकर घोड़ी से कोलयरी पहुंचे. साथ में ढोल, बाजा और लौंडा नाच की भी व्यवस्था थी. विदाई समारोह में इंद्रदेव के साथ बाराती के रूप में उनके रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी व शुभचिंतक भी नाचते गाते पहुंचे थे. यह तैयारी इंद्रदेव की सहकर्मियों की ओर से की गई थी. कोलयरी पहुंचने पर इंद्रदेव का स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें विदाई समारोह में सम्मानित भी किया गया. इंद्रदेव के विदा होने का मलाल उनके सहकर्मियों में साफ दिख रहा है.

इंद्रदेव ने बताया कि उन्हेंने 33 साल बीसीसीएल में नौकरी की. अब खुशी-खुशी रिटायर्ड हो रहे हैं. सहकर्मियों ने विदोई समारोह को यादगार बना दिया. इसके लिए सदा उनका आभारी रहूंगा. उन्होंने कहा कि बचपन से घोड़ी पर चढ़ने का शौक था, जो आज पूरा हो गया.

.

FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 17:51 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *