नोएडा सुपरकिंग्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, लखनऊ फॉल्कन्स को 8 विकट से हराया

आयुष तिवारी/कानपुर. ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी T20 लीग के चौथे दिन शनिवार दोपहर को नोएडा सुपर किंग्स बनाम लखनऊ फॉल्कन्स के बीच मुकाबला खेला गया. लखनऊ फॉल्कन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा सुपर किंग को 185 रन का लक्ष्य दिया. वहीं, इसके जवाब में उतरी नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की.

नोएडा ने इस मैच में जीत की हैट्रिक लगाई है. नोएडा सुपर किंग्स लीग में कानपुर सुपर स्टार्स और गोरखपुर लायंस को शिकस्त दे चुकी है. मैन ऑफ़ द मैच नीतीश राणा को मिला. नीतीश ने 26 गेंद पर 9 छक्कों और एक चौके की मदद से 65 रनों की दमदार अर्धशतकीय की पारी खेली. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7: 30 बजे कानपुर सुपर स्टार्स और रुद्राक्ष की बीच शुरू हुआ.

लखनऊ फॉल्कन्स की शुरुआत नहीं रही अच्छी

लखनऊ फॉल्कन्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करने हर्ष त्यागी और अनंजय सूर्यवंशी उतरे. हालांकि, लखनऊ फॉल्कन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लखनऊ का पहला विकेट 19 रनों पर गिर गया. अनंजय सूर्यवंशी 12 गेंद पर 6 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इसके बाद हर्ष त्यागी की जोड़ी कप्तान प्रियम गर्ग के साथ हुई. दोनों ही खिलाड़ियों ने नोएडा सुपरकिंग्स के गेंदबाजों से संभलकर खेलना शुरू किया. दोनों की ग्रीनपार्क में 101 रन की अहम साझेदारी हुई. वही, 15वें ओवर में नमन तिवारी की गेंद पर हर्ष त्यागी ने प्रशांत वीर को कैच थमा दिया. कप्तान प्रियम गर्ग ने 45 गेंद में तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन व कृतज्ञ सिंह ने 18 बॉलों पर तीन चौके, एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रनों की पारी खेली.

शोले फिल्म की धन्नो और बसंती से कम नहीं… बब्बू भाई और लक्ष्मी की जोड़ी, देखें Video

अलमास के अर्द्धशतक से नोएडा की लगतार तीसरी जीत

नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नितीश राणा की दमदार बल्लेबाजी पर टीम ने लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज की है. नितीश राणा ने 26 गेंदों में नौ छक्के, एक चौके की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली. आदित्य शर्मा ने 16 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. नीतीश ने विशाल गौड़ की गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीता दिया. 11वें ओवर में कृतज्ञ सिंह की गेंद पर समर्थ सिंह ने हरदीप सिंह को कैच दे दिया. 15वें ओवर पर अलमास शौकत ने अपने निजी 56वें रन परडीप फाइन लेग पर एक बड़ा शॉट लगाया, लेकिन प्रदीप यादव की गेंद पर अलमास ने सौर्य सिंह को कैच दे दिया. नोएडा ने 17.2 ओवर में दो विकेट खोकर 187 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.

Tags: Kanpur news, Local18, Sports news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *