नोएडा पुलिस ने देररात चलाया सघन चेकिंग अभियान: मेट्रो स्टेशन, मॉल्स मार्केट में संदिग्धों की तलाशी, होटलों के रजिस्टर किए चेक

नोएडा5 घंटे पहले

महिलओं को सुरक्षा हेल्पलाइन के प्रति जागरूक करती पुलिस

शनिवार देररात नोएडा पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने मेट्रो स्टेशन, मॉल्स, मार्केट व अन्य भीड़भाड़ इलाकों में चेकिंग की। इस दौरान महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर के प्रति जागरूक भी किया। बता दे शुक्रवार को पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों को पैदल मार्च करने के लिए कहा था। जिसके बाद इसका असर सड़कों पर देखने को मिला।

होटलों में चेकिंग करते पुलिस कर्मी

होटलों में चेकिंग करते पुलिस कर्मी

शनिवार रात को सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए व बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों के वाहनों की रोककर तलाशी ली जा रही है। नियमों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।

वाहनों को रोककर पूछताछ करती पुलिस

वाहनों को रोककर पूछताछ करती पुलिस

सभी पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के ओयो होटल, विश्राम गृह, धर्मशाला आदि स्थानों पर जाकर वहां ठहरे लोगों का सत्यापन किया। वहां के संचालकों, कर्मचारियों को सभी की आईडी की ठीक से जांच करने, बिना सत्यापन कमरा ना देने व कोई भी व्यक्ति संदिग्ध प्रतित होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया है।

बाजारों में गश्त करती पुलिस

बाजारों में गश्त करती पुलिस

सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। जिससे सड़क जाम की समस्या ना होने पाए एवं यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे। फुट पेट्रोलिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग भी की जा रही है।

संदिग्धों की चेकिंग करते पुलिस कर्मी

संदिग्धों की चेकिंग करते पुलिस कर्मी

डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा इकाई टीम शाम से ही महिलाओं द्वारा भ्रमणशील रहते हुए महिलाओं से संवाद किया जा रहा है एवं उनको महिला हेल्पलाइन नंबर-181, वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड लाइन-1098 व पुलिस आपातकालीन सेवा-112 के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *