हाइलाइट्स
यूरिक एसिड को कम करने के लिए हेल्दी डाइट लें.
खाने में प्यूरीन का प्रयोग कम करें.
कॉफी का सेवन करने से यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है.
How to reduce uric acid– इनदिनों शरीर में यूरिक एसिड बढ़ना सामान्य है. अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान में लापरवाही इस समस्या को बढ़ा सकती है. शराब या स्मोकिंग करने वाले लोगों के लिए यूरिक एसिड का बढ़ना अधिक खतरनाक हो सकता है. शरीर में यूरिक एसिड हाई होने से अर्थराइटिस, हार्ट, किडनी और यूरिन संबंधित बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है. सामान्यतौर पर यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए मेडिसिन की आवश्यकता होती है लेकिन इसे प्राकृतिक तरीकों से भी कम किया जा सकता है. यूरिक एसिड में खान-पान का अहम रोल होता है. पौष्टिक और कम कैलोरी वाला खाना सेहत के साथ यूरिक एसिड के लेवल को कम करने में मदद कर सकता है. चलिए जानते हैं कैसे नेचुरल तरीके से यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है.
प्यूरीन रिच फूड का सेवन कम
प्यूरीन रिच फूड का अधिक सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड बढ़ सकता है. मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार सीफूड में प्राकृतिक रूप से प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है. जैसे-जैसे शरीर प्यूरीन को तोड़ता है ये यूरिक एसिड पैदा करता है. शरीर में अधिक यूरिक एसिड होना गाउट की समस्या को बढ़ा सकता है. इसलिए कम से कम प्यूरीन रिच फूड का सेवन करना चाहिए.
बॉडी वेट को करें मेंटेन
शरीर के वजन को मेंटेन रखने से गाउट फ्लेयर्स के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है. बॉडी वेट को कम करने के लिए डाइट और एक्सरसाइज को रुटीन में शामिल किया जा सकता है.
शराब और सोडा को करें अवॉइड
बहुत अधिक शराब और सोडे का सेवन यूरिक एसिड की समस्या को बढ़ा सकता है. शराब और सोडे में अत्यधिक कैलोरी होती हैं जो मेटाबॉलिज्म संबंधित समस्याएं पैदा कर सकती हैं जिस वजह से यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है.
कॉफी का करें सेवन
कई अध्ययनों से पता चलता है कि जो लोग कॉफी का नियमित सेवन करते हैं उनमें गाउट विकसित होने की संभावना कम होती है. इसलिए यूरिक एसिड के बढ़े हुए लेवल को कंट्रोल करने के लिए दिन में एक से दो कप कॉफी का सेवन किया जा सकता है.
शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना कई समस्याओं को बढ़ा सकता है. बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने के लिए डाइट में बदलाव किए जा सकते हैं. यूरिक एसिड से संबंधित समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 01:27 IST