अनूप पासवान/कोरबा. अपने गलत व्यवहार के कारण निलंबित हुए एक हेड मास्टर ने अड़ियल रवैया अपनाते हुए स्कूल प्रबंधन को परेशान करने के लिए जबरदस्ती स्टाफ रूम और प्रिंसिपल रूम में ताला जड़ दिया .निलंबित हेड मास्टर के कारण 1 महीने तक स्कूल प्रबंधन को परेशान होना पड़ा. स्वामी आत्मानंद प्राथमिक स्कूल के निलंबित हेड मास्टर फाड़ीतनाथ साहू की मनमानी के कारण स्कूल के शिक्षक काफी परेशान हुए.
दरअसल एक माह पहले लापरवाह रवैए को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया था . निलंबित होने के बाद हेड मास्टर फाड़ीतनाथ साहू कक्ष और स्टाफ रूम पर ताला जड़कर चाबी अपने साथ ले गए थे. स्कूल के तमाम जरूरी दस्तावेज इसी कमरे में है. ऐसे में शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. स्कूल के शिक्षकों के पास बैठने की व्यवस्था भी नहीं थी.
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर तोड़ा गया ताला
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत की गई थी. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के कक्ष में लगे ताला को तोड़ने का आदेश दिया है . शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूल स्टाफ और वार्ड पार्षद के मौजूदगी में कक्ष का ताला तोड़ा गया. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली.
.
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 17:08 IST