हाइलाइट्स
नाभि में समय के साथ बैक्टीरिया और कवक का जमा होना सामान्य है.
नाभि में बदबू इंफेक्शन का संकेत हो सकती है.
नाभि में इंफेक्शन होने पर इसका उपचार कराना जरूरी है.
Odor in the Navel. नाभि वो जगह है, जहां हमारी गर्भनाल अटैच होती है. यह हमारे पेट के बीच में होती है. हर एक व्यक्ति की नाभि की शेप और साइज अलग होती है, लेकिन शरीर के अन्य भागों की तरह अगर हम अपनी नाभि को साफ नहीं रखते हैं, तो हमारी नाभि में समय के साथ बैक्टीरिया और कवक जमा हो सकते हैं. इसके साथ यहां इंफेक्शन हो सकता है, जिससे नाभि से बदबू आ सकती है. जिन लोगों ने अपनी नाभि छिदवाई होती है, उन्हें इंफेक्शन होने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में मेडिकल हेल्प की जरूरत हो सकती है. संक्षप में कहें तो नाभि से आने वाली बदबू इंफेक्शन का संकेत हो सकती है. जानिए कैसे हो सकता है इसका इलाज.
ये भी पढ़ें: ओवरईटिंग और मोटापे को रोकने के लिए कारगर है हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट, जानें कैसे
नाभि में इंफेक्शन का कैसे हो सकता है इलाज?
मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार, नाभि में बदबू का सबसे सामान्य कारण है पुअर हाइजीन. इससे ही नाभि में इंफेक्शन हो सकता है. नाभि में इंफेक्शन का इलाज इस तरह से संभव है.
नाभि को रखें साफ: अगर आपको इंफेक्शन है, तो अपनी नाभि को साफ रखें. इसके साथ ही टाइट कपड़े पहनने से भी बचें. कपड़ो के नीचे पसीना और मिट्टी जमा हो सकते हैं और संक्रमण को बदतर बना सकते हैं.
एंटीबायोटिक क्रीम: डॉक्टर आपको एंटीफंगल या एंटीबायोटिक क्रीम के इस्तेमाल की सलाह दे सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि इंफेक्शन का कारण क्या है. इसके साथ ही वो ओरल एंटीबायोटिक्स की सलाह भी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अधिक पसीना आने से क्या झड़ सकते हैं बाल ? जानिए 3 जरूरी टिप्स
अगर आपने नाभि में पियर्सिंग यानी छेद कराया है और वहां इंफेक्शन है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करना न भूलें.
-जेवर उतार दें.
-एक कॉटन बॉल को एंटीमाइक्रोबियल सोप और गर्म पानी के घोल में डुबोएं और अपनी नाभि को इससे साफ करें.
-इस स्थान को हमेशा साफ और ड्राई रखें.
अगर यह तरीके काम में न आएं, तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. एक बार जब इंफेक्शन का उपचार हो जाएगा, तो आपकी नाभि से बदबू आनी बंद हो जाएगी और यह सामान्य हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 12:58 IST