कानपुर देहातएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रेप की कोशिया करने वाले प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर नाबालिग के साथ अश्लील हरकत, छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रसूलाबाद के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात कानपुर के कल्याणपुर निवासी रंजीत कुमार पर रसूलाबाद में रहने वाली नाबालिग किशोरी को टॉफी व बिस्किट देने का लालच देकर अपने साथ विद्यालय में बने बाथरूम में लेकर चला गया और अश्लील हरकतें करने के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
प्रधानाचार्य के चंगुल से छूटी नाबालिग ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने पिता को दी। बेटी के साथ घटी घटना से नाराज पिता ने थाने पहुंच कर प्रधानाध्यापक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रधानाचार्य की तलाश शुरू कर दी। तलाश में ड्यूटी पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रधानाचार्य रंजीत कुमार को ग्राम बारापुर नहरपुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
31 अगस्त को दर्ज हुआ था केस
थाना प्रभारी रसूलाबाद में बताया कि 31 अगस्त को नाबालिग के पिता की लिखित तहरीर के आधार पर पोक्सो समेत कई धाराओं में केस पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त रंजीत कुमार को ग्राम बारापुर नहरपुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।