नन्हें पौधों को कूड़ेदान से उठाकर खाली जगहों पर रोपते हैं ये दो दोस्त

आकाश कुमार/जमशेदपुर. लौह नगरी जमशेदपुर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कचरे में पनपे पौधों को उचित स्थान देने का कार्य शहर के दो युवाओं के द्वारा किया जा रहा है. गोलमुरी के केबुल टाउन में रहने वाले सुनील प्रधान और आर्यन साहू क्षेत्र के कूड़ेदान और नाली के किनारे गुठली से पनपे आम के पौधों को जीवित रखने और संरक्षित करने के उद्देश्य से पौधे को उचित स्थान पर रोपने का कार्य करते हैे.

अभी तक कुल 125 से 150 आम, नीम, पीपल, जामुन आदि के पौधों को सुनील और आर्यन ने क्षेत्र की नाली और डस्टबिन के किनारे उगे हुए पौधों को पिछले एक महीन से सुरक्षित तरीके से जमा किया है. हर रविवार को उन पौधों को जुबली पार्क, बिस्टुपुर, नेचर पार्क, टेल्को जैसे कुछ खाली स्थानों पर रोपने का काम करते हैं.

एक फोटोग्राफर और दूसरा है छात्र
सुनील पेशे से फोटोग्राफर हैं और आर्यन एबीएम कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है. सुनील ने बताया कि वो रोज सुबह वाकिंग के लिए जाते हैं. बारिश के बाद नाली और डस्टबिन में आम की गुठली से हुए सैकड़ों नन्हें पौधों पर नजर पड़ती थी. इसी बीच कई पौधों को सफाई के दौरान नष्ट होते भी देखा. इससे काफी तकलीफ हुई. उसी वक्त इन पौधों को बचाने का ख्याल आया और प्रण लिया कि जैसे इंसान का जीवन होता है. वैसे ही हमें पौधों को भी जीवित रखना हमारा कर्तव्य है. अभी सिर्फ दो लोग इस मुहिम में जुड़े हैं. वह चाहते हैं कि और भी लोग उनके साथ जुड़कर उस नेक काम में उनकी मदद करें.

.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 18:30 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *