हाइलाइट्स
स्टेशन भुसावल, नागपुर, गोंडिआ, बिलासपुर, राउरकेला और खड़गपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है
यहां से रोजाना 47967 यात्रियों का आवागमन होता है
नई दिल्ली. हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेल लाइन पर पड़ने वाला यह रेलवे स्टेशन एक राज्य की राजधानी का स्टेशन है, जो इस लाइन का प्रमुख रेलवे स्टेशन है. राज्य का गठन तो ज्यादा पुराना नहीं है लेकिन स्टेशन की इमारत 85 साल पुरानी है. हालांकि इसमें यात्रियों की जरूरत के अनुसार बदलाव किए गए हैं, लेकिन इस स्टेशन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है, इसका पुनर्विकास एयरपोर्ट जैसा किया जा रहा है. यानी भविष्य में जब लोग इस स्टेशन से सफर करने जाएंगे तो नजारा बदला-बदला नजर आएगा.
यहां पर हम बात कर रहे हैं कि वर्ष 2000 में बने छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर की. यह स्टेश हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेल लाइन के प्रमुख स्टेशनों में से एक है, जो स्टेशन भुसावल, नागपुर, गोंडिआ, बिलासपुर, राउरकेला और खड़गपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है. इस स्टेशन की इमारत का निर्माण 1938 में किया गया था. कभी स्टेशन इस्तेमाल केवल कृषि उत्पादों को देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचाने के लिए किया जाता था, लेकिन आज राज्य की राजधानी होने की वजह से यहां से रोजाना 47967 यात्रियों का आवागमन होता है.
130 KM की स्पीड में दौड़ रही ट्रेन को रोकने के लिए लोकोपायलट को कब लगाना पड़ता है ब्रेक?
मौजूदा समय ऐसी है स्टेशन की इमारत.
इन यात्रियों को सुविधा देने के लिए अमृत भारत स्टेशन के तहत एयरपोर्ट जैसा विकसित किया जा रहा है. स्टेशन में एयरपोर्ट की तरह एक ओर से एंट्री और एक ओर से एग्जिट होगा.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार यह स्टेशन भविष्य में महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्टेशन और कमर्शियल हब के रूप में विकसित होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया जा रहा है. रेलवे द्वारा कराई गयी स्टडी के अनुसार 2067 तक स्टेशन में 132696 रोजाना यात्रियों का आवागमन होगा. स्टेशन इमारत को 13270 यात्री प्रति घंटे की क्षमता के अनुसार विकसित किया जा रहा है.
ये होगा विकास
स्टेशन की कनेक्टीविटी शहर के दोनों होगी. यहां पर मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, दिव्यांगों के लिए सुविधाएं, रूफ प्लाजा, आरक्षित और अनारक्षित यात्रियों के वेटिंग हाल, यात्रियों की मदद के लिए मैप, संकेतक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ बेहतर कनेक्टीविटी की जाएगी. 462.94 करोड़ रुपये लागत स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा, इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी गयी है.
.
Tags: Business news, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Raipur news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 16:44 IST