धोखेबाज दुल्हन: प्रेमी ने शादी में की थी वीडियोग्राफी, एक मुस्लिम महिला बनी थी भाभी, पढ़ें पूरी कहानी

Cheater bride, Lover did videography at the wedding, a Muslim woman became his sister in law

सिपाही और आरोपी महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में धोखेबाज लुटेरी दुल्हन के हाथों 10 लाख रुपये गंवाने वाले सिपाही जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी में शिवांगी के प्रेमी सोनू ने ही वीडियोग्राफी की थी। शिवांगी ने सोनू को झांसी में एक फ्लैट भी खरीदकर दिया है। मदन वर्मा नाम के शख्स को शिवांगी ने अपना भाई और मुस्लिम महिला को अपनी भाभी बताकर मिलवाया था।

उन्होंने ही शादी में कन्यादान किया था। कार्यक्रम में महिला डांसरों समेत कई अनजान लोगों को अपना रिश्तेदार बताकर शिवांगी ने बुलाया था। पुलिस को शक है कि शिवांगी के साथ उसका पूरा गैंग जुड़ा है, जो लोगों को इसी तरह से अपने जाल में फंसाता है। गैंग के सभी सदस्यों की तलाश की जा रही है। जल्द ही खुलासा होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *