‘धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो’, राहुल गांधी की यात्रा के जरिए राजस्थान में कांग्रेस ने खेला धार्मिक कार्ड

जयपुर:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बहाने कांग्रेस ने धार्मिक कार्ड खेला है। भाजपा पर धर्म की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाते रहने वाली कांग्रेस ने जयपुर में जगह-जगह पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए हैं। इन पोस्टर्स और होर्डिंग्स में राहुल गांधी की विभिन्न मंदिरों में पूजा और हवन करते हुए की फोटो भी लगाई गई है। भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही बड़े अक्षरों में लिखा है कि ‘धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो।’ नीचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा हुआ है। यानी इन पोस्टर्स में कांग्रेस की किसी उपलब्धि का जिक्र नहीं है और ना ही किसी नेता की फोटो है। सिर्फ धार्मिक संदेश लिखा होने के कारण ये पोस्टर और होर्डिंग्स सियासी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

राहुल गांधी की छवि बदलने की कोशिश कर रही कांग्रेस

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी विभिन्न मंदिरों में पूजा कर रहे हैं। हाल ही में 29 नवंबर को उज्जैन पहुंचने पर राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना की। सिर पर तिलक लगाकर पंचामृत पूजन के बाद मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक कराया गया। इससे पहले भी वे कई मंदिरों में पूजा अर्चना कर चुके हैं। राहुल गांधी को धार्मिक बताकर कांग्रेस उनकी छवि को बदलना चाहती है क्योंकि कांग्रेस की ओर से पूर्व में भगवान श्रीराम को काल्पनिक चरित्र बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश किया था। इसे लेकर कांग्रेस को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। अब राहुल गांधी को आस्तिक छवि बनाने के लिए मंदिरों में दर्शन किए जा रहे हैं। अब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस की ओर से लगाए गए पोस्टर्स के जरिए पार्टी की सोच बदलती हुई नजर आ रही है।

केवल बीजेपी ही क्यों उठाए हिन्दुत्व का फायदा

कांग्रेसी नेताओं की ओर से बीजेपी पर आए दिन आरोप लगाए जाते हैं कि बीजेपी हिन्दुत्व की आड़ लेकर चुनाव लड़ती है। धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर वोट हासिल करती हैं। अब कांग्रेस भी हिन्दुत्व की राह पर चलते हुए धार्मिक पोस्टर्स का सहारा लेने लगी है। तभी तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान धार्मिक पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में ना तो कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता की फोटो लगाई गई है और ना ही कांग्रेस की किसी उपलब्धि का जिक्र है। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *