मो. इकराम/धनबाद. धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड के कतरास रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने इस स्टेशन पर 5 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव फिर से बहाल करने का फैसला लिया है. रेलवे का यह फैसला इसी माह से लागू होने वाला है. जिससे यहां के यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है.
कतरास रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13403/13404 रांची-भागलपुर-रांची एक्सप्रेस, 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, 19607/19608 कोलकाता-मालदा टाउन एक्सप्रेस, 18619/18620 रांची-गोड़ा एक्सप्रेस व 18421/18622 पटना-हटिया एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाएगा. डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सितंबर माह से इन ट्रेनों का ठहराव दिया जाएगा. ठहराव का डेट व टाइमिंग की घोषणा जल्द की जाएगी.
लोगों में खुशी का माहौल
बता दें कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर कुछ दिनों तक ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. जिसे फिर से बहाल तो किया गया. लेकिन कतरास रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव पुनःबहाल नहीं किया गया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब रेलवे के फैसले से लोगों में खुशी का माहौल है.
.
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 01:19 IST