मो. इकराम/धनबाद. दिवाली और छठ पर्व के बाद अब लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इन पर्वों में भारी संख्या में लोग अपने घर आते हैं, जो पर्व के बाद एक बार फिर काम पर जाने के लिए कंफर्म टिकट खोजने रहे हैं. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इसी कड़ी में धनबाद से हावड़ा-भगत की कोठी के बीच एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया गया है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-भगत की कोठी एक्सप्रेस स्पेशल 21 नवंबर को हावड़ा जंक्शन से भगत की कोठी के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी हावड़ा जंक्शन से रात के 11 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी, जो अहले सुबह 4 बजे धनाबद और 5 बजकर 37 मिनट पर कोडरमा स्टेशन रुकते हुए यह ट्रेन 23 नवंबर की सुबह 7 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 03008 भगत की कोठी-हावड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर को 2 बजे भगत की कोठी से खुलेगी. 29 नवंबर की सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर कोडरमा और 6 बजकर 55 मिनट पर धनबाद रुकते हुए दोपहर 11 बजकर 55 मिनट पर हावड़ी पहुंचेगी. बता दें कि इन ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो चुकी है. रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन से यात्रियों को बड़ी संख्या में राहत मिलेगी.
.
Tags: Dhanbad news, Indian Railways, Local Trains, Train news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 18:38 IST