द फैमिली मैन के सेकंड-सीजन को लेकर परेशान थे मनोज: राज-DK ने 20 मिनट में रोल के लिए मनोज बाजपेयी को किया था फाइनल

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर डुओ राज और DK ने हाल ही में वेब सीरीज द फैमिली मैन पर बात की। उन्होंने सीरीज के अगले सीजन में मनोज बाजपेयी और सामंथा के पहले शॉट पर भी बात की। राज और DK ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से बातचीत करते हुए कहा कि सीरीज की कास्टिंग हर मायने में बिल्कुल परफेक्ट थी।

सीरीज के सेकंड सीजन को लेकर परेशान थे मनोज: राज
द फैमिली मैन सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था। सीरीज के दूसरे सीजन में मनोज बाजपेयी के साथ सामंथा रुथ प्रभु भी थीं। राज ने कहा कि जब वो सीरीज का सेकंड सीजन शूट कर रहे थे तब उन्होंने पहली बार मनोज बाजपेयी को नर्वस होते हुए देखा था क्योंकि वो इस कोशिश में लगे थे कि ऑडियंस को इसे देखकर ऐसा न लगे कि वो इस शो को पहले ही देख चुके हैं।

मनोज काफी परेशान लग रहे थे तो मैंने उनसे पूछा था कि क्या बात है ? इस पर उन्होंने कहा था- मैंने कभी भी एक ही तरह का कैरेक्टर दो बार प्ले नहीं किया है, तो ये फ्रेश कैसे लगेगा ? मैं ऐसा क्या करूं कि ये शो फ्रेश लगे ?

सामंथा ने कहा था मैंने खास ट्रेनिंग ली, लोग मनोज को टहलते हुए देखकर फिदा हो जाएंगे
इसके अलावा DK ने ये भी बताया कि मनोज और सामंथा जब पहली बार एक साथ शूट कर रहे थे तो सामंथा उन्हें देखकर हंसने लगी थीं। दरअसल, सामंथा एक एक्शन सीन के लिए कई दिनों से ट्रेनिंग ले रही थीं।

सीरीज के एक शॉट में मनोज का कैरेक्टर अंदर आता है और सामंथा का पीछा करने लगता है। पहले टेक में सामंथा उन्हें देखकर हंसने लगी थीं। सामंथा ने कहा था- मैंने इतना एक्शन सीखा, मेहनत की और मनोज सिर्फ कैमरे पर एक बार नजर आए, इतने में ही लोग उनपर फिदा हो गए थे। उन्हें सिर्फ एक बार किसी भी सीन में टहलने की जरूरत है।

स्पाई के रोल के लिए सबसे सही थे मनोज बाजपेयी: राज, DK
राज और DK ने कहा कि मनोज बाजपेयी इस रोल के लिए सबसे सही थे। उन्होंने कहा- हम किसी ऐसे एक्टर की तलाश में थे जिसे देखकर लगे कि ये तो बिल्कुल वैसा ही आदमी है जिसे हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में देखते हैं। जो अपने करियर को गंभीरता से लेता हो और साथ ही अपनी फैमिली और अपने बच्चों के साथ अपनी जिंदगी को बैलेंस करने की कोशिश कर रहा हो। हमें एक एंटी-हीरो और एक एंटी-जेम्स बॉन्ड की जरूरत थी।

20 मिनट में मनोज को फाइनल कर दिया था: DK
हम शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी को चेम्बूर का जेम्स बॉन्ड ही कहते थे। DK ने कहा कि हमने शो के लिए सिर्फ 20 मिनट में ही मनोज को फाइनल कर लिया था। उन्होंने कहा- जब हम पहली बार मनोज से मिले, हमने उन्हें सीरीज का बहुत लंबा नैरेशन सुनाया जो 20 मिनट तक चला। हमने उनके किरदार के बारे में बात करना शुरू किया ही था कि मनोज ने बीच में ही कहा- बहुत मजा आया सुनकर।

DK ने कहा उस समय तक मनोज के किरदार के बारे में मैंने उन्हें सिर्फ इतना बताया था कि वो के स्पाई होंगे, वो भी बिना मूछों के मतलब उनके किरदार को आम लोगों में मिक्स्ड रहकर स्पाई का काम करना होगा। DK ने कहा- मैंने ऐसा इसलिए भी कहा क्योंकि मनोज पहले भी एक पुलिस वाले का रोल कर चुके हैं जिसमें उनकी मूंछें भी थीं।

मनोज की बातों पर कोई भी यकीन कर लेता है: राज
राज ने मनोज बाजपेयी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो किसी को भी अपनी बातों में ला सकते हैं। राज ने कहा- मैं हमेशा ही ये कहता हूं कि मनोज बिल्कुल उस स्टूडेंट की तरह हैं जो क्लास में सबसे ये कहता है कि मैं पढ़ाई करके नहीं आया हूं और अगले दिन एग्जाम में टॉप करता है, वो स्टूडेंट जो सारा होमवर्क कंप्लीट रखता है लेकिन किसी को पता नहीं लगने देता।

सब उनकी बातों में भी आ जाते हैं और फिर देखते हैं कि उन्होंने कमाल कर दिया है।

मनोज काफी चिल मूड में रहते हैं: DK
DK ने ये भी कहा कि मनोज को सब कुछ पता होता है, किस सीन में क्या होने वाला है, किस डिटेल पर ध्यान देना है, उनका ध्यान हर चीज पर होता है लेकिन तब भी वो काफी चिल मूड में रहते हैं। जब कोई उनसे ये पूछता है कि आपको इस सीन के बारे में कैसे पता था तो वो सिर्फ इतना कहते हैं कि कहीं पढ़ा था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *