दो पक्षों की लड़ाई में दबंगों ने प्रधानपति की चढ़ाई बलि, छावनी में तब्दील हुआ अमेठी का यह गांव

पप्पू पाण्डेय/ अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में दिन दहाड़े हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सुलह समझौता कराने गए प्रधान पति और उसके सहयोगी पर एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. दबंगों के हमले में प्रधानपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका सहयोगी रामधनी पासी गंभीर रूप से घायल हो गया.

फिलहाल घायल रामधनी का सिंहपुर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलती ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सिंहपुर सीएचसी पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. तनाव को देखते गांव में बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के करन गांव का है. जहां बुधवार की दोपहर फकीर बिरादरी के राजू और टिल्लम के बीच दरवाजा लगाने को लेकर विवाद हो गया. काफी देर तक दोनों विवाद चलता रहा, जिसके बाद किसी ने प्रधान पति को फोन पर सूचना दी. सूचना मिलते ही दोनों पक्षों में समझौता कराने प्रधानपति रिजवान अहमद अपने ड्राइवर और सहयोगी रामधनी पासी के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचते ही धारदार हथियार से लैस राजू ने रिजवान और रामधनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. राजू के हमले में प्रधानपति रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामधनी गंभीर रूप से घायल हो गया.

गांव में तनाव को लेकर पुलिस बल तैनात
वहीं घटना की सूचना मिलते ही इन्हौना समेत आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पहुंची और घायल को सिंहपुर सीएससी में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं प्रधानपति की मौत के बाद गांव में जबरदस्त तनाव है, जिसे लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Tags: Amethi Police, Crime News, Hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *