दोस्त के साथ साली का लव अफेयर बर्दाश्त नहीं कर सका जीजा, बर्थ डे पार्टी के बहाने रची खूनी साजिश

मुंगेर. मुंगेर पुलिस ने विपुल हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. मुंगेर में हुई हत्या की इस घटना को प्रेम-प्रसंग में अंजाम दिया गया था. मामले का खुलासा करते हुए एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि 27 अगस्त की रात जमालपुर थाना क्षेत्र के रेलवे नंबर-1 स्कूल स्थित शहरी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में विपुल की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पिता राजू मंडल के आवेदन पर जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें कुल 8 लोगों को नामजद किया गया.

घटना के उद‍्भेदन को लेकर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने घटना के 24 घंटे में ही मामले का उद‍्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें बड़ी केशोपुर ईदगाह रोड निवासी साजन कुमार, छोटी केशोपुर शंकर पासवान, लोको गेट निवासी विक्की कुमार, जनता मोड़ निवसी मो. साजिद, ईदगाह रोड निवसी पवन मंडल शामिल हैं. इसमें मो. साजिश अप्राथमिक अभियुक्त है. गिरफ्तार अपराधी और मृतक आपस में दोस्त था.

एसपी ने बताया कि साजन कुमार का ससुराल नौवागढ़ी क्षेत्र में पड़ता है. दोस्त होने के कारण साजन के साथ मृतक भी उसका ससुराल आया जाया करता था. इसी बीच साजन की साली और मृतक के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. मृतक ने साजन की साली के साथ एक तस्वीर कुछ दिन पहले इंटस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी, जिसे देख साजन आक्रोशित हो गया.

आरोपी विपुल की हत्या की साजिश रचने लगा. सौरभ और प्रियांशु के भांजे के बर्थडे पार्टी में सभी दोस्तों को बुलाया गय जिसमें विपुल और साजन भी पहुंचे थे. बर्थडे पार्टी के बाद सभी शहरी पीएचसी पहुंचे जहां सभी ने शराब पार्टी की. जब विपुल नशे में आ गया तो साजन कुमार ने उसे पकड़ा और पवन मंडल ने उसकी कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. एसपी ने बताया कि साजन का जहां ससुराल है वहीं पवन मंडल का ननिहाल है.

इसके कारण दोनों ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. एसपी ने बताया कि बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग भी वहां की गई थी और सभी यह जानते थे कि आज विपुल की हत्या होगी और सभी ने इसमें सहयोगी की भूमिका निभायी.

Tags: Bihar News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *