रितेश कुमार/समस्तीपुर : जिले के परतापुर के साकेत कुमार राय दोस्तों के साथ पटना घूमने गए थे. जहां साकेत को एक बिजनेस आइडिया मिला. पहले से साकेत बिजनेस करने का फैसला ले चुका था और पढ़ाई के साथ यह बिजनेस करना भी चाहता था. परंतु जब दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला तो बिजनेस आइडिया मिला और घर जाकर पिता से रुपए लेकर कॉफी बनाने का बिजनेस शुरू किया. जिसके बाद लोकल मार्केट में साकेत का कॉपी अब काफी डिमांड पर है और प्रत्येक दिन बेहतर आमदनी कमा रहे हैं.
यूट्यूब पर पॉजिटिव और नेगेटिव बात से दिल घबराया
बता दे कि साकेत मिडिल क्लास फैमिली से है. पढ़ाई के समय से ही बिजनेस करना चाहता था. परंतु किसी तरह का बिजनेस आइडिया नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण वह काफी निराश था. साकेत ने बताया हम बिजनेस आइडिया के लिए यूट्यूब पर भी कई बार सर्च किया. परंतु यूट्यूब पर कभी पॉजिटिव तो कभी नेगेटिव बातें सुनकर मेरा दिल घबराने लगता था.
फिर हम कोई फैसला नहीं ले पाते थे. परंतु एक रोज मेरे दोस्त ने जब घूमने की बात की तो हम भी उनके साथ चल दिए. जब पटना घूमने निकले तो वहां मुझे कई प्रकार का बिजनेस आइडिया मिला. जिसमें से सबसे बेस्ट मुझे कॉफी बनाने का बिजनेस पसंद आया. इसके बाद हमने घर आकर पिता से 4 लाख रुपए लेकर बिजनेस की शुरुआत किया.
रोजाना 2500 का है इनकम
बातचीत के दौरान साकेत कुमार राय ने बताया कि हम जब मार्केट में कदम रखे तो उस दौरान मुझे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. क्योंकि मार्केट में लोग ब्रांडेड समान को ज्यादा पसंद करते हैं. मुझे काफी दिक्कत झेलने के बाद धीरे-धीरे मार्केट में कॉफी की डिमांड बढ़ने लगी.
अब प्रत्येक दिन 5 क्विंटल कॉफी की सीलिंग है. जो प्रति क्विंटल करीब 2000 से 2500 रोजाना मुनाफा हो जाता है. जबकि महीने का करीब 60 से 70 हजार रुपए प्रति माह मुनाफा कमा रहे हैं. क्योंकि लोकल मार्केट में साकेत का काफी को लोग काफी डिमांड कर रहे हैं किसी का नतीजा है कि आज साकेत की कॉफी का बिजनेस आसमान छू रहा है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 18:45 IST