देवरियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के एक कालेज में बीए की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दो अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा प्रोजेक्ट की फाइल जमा करने के लिए शनिवार को घर से कालेज के लिए निकली। शाम को घर लौटने के बाद अचानक उसकी हालत खराब हो गई। परिजनों द्वारा पूछे जाने पर छात्रा ने सामूहिक दुष्कर्म की बात बताई। घटना की जानकारी होने पर परिवार अवाक रह गया।
परिजनों ने गंभीर अवस्था में छात्रा को देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है और हालत में सुधार हो रहा है। घटना की जानकारी होने पर देर रात एसपी संकल्प शर्मा ने छात्रा से पूरे मामले की जानकारी ली थी। छात्रा ने बताया कि कालेज में साथ पढ़ने वाले एक युवक और उसके साथियों ने शहर के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले में पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी युवक को उसके घर से उठा लिया है और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने होटल के CCTV रिकार्ड को भी खंगाला तो आरोपी युवक और छात्रा के फुटेज दिखाई दिए।
इस मामले में इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। दुष्कर्म पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर करायल गांव निवासी नितेश प्रजापति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाबत उससे पूछताछ की जा रही है।