देवरिया6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देवरिया के श्रीरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब जांच के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो में छुपा कर बिहार ले जा रहे शराब के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। तलाशी के दौरान तीनों स्कॉर्पियो से लगभग 5 लाख की कीमत की शराब बरामद हुई। पुलिस ने तस्करी कर ले जाई जा रही शराब को जब्त कर आरोपी तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।
जिले के बिहार सीमा से सटे श्रीराम थानाध्यक्ष अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर तीन स्कॉर्पियो में शराब लाद कर सिकटिया होते हुए बिहार जाने की ताक में हैं। सूचना पर सक्रिय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली। संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी। तभी एक साथ 3 स्कॉर्पियो को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
गाड़ी पहले ही रोककर दो स्कॉर्पियो सवार फरार हो गए। जबकि मौके से एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान तीनों स्कॉर्पियो से 191 पेटी बंटी बबली देशी शराब जिसमें 8595 पाउच बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम और पता अमन तिवारी पुत्र संदीप तिवारी ग्राम लंगडपुरा थाना मैरवा बिहार बताया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों से मिले शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है। सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह, सब इंस्पेक्टर छोटेलाल, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल बृजेश विश्वकर्मा, मुकेश कुमार यादव, मनीष राय, वरुण कुमार, शुभम मिश्रा, विशाल सिंह, रामसागर गुप्ता आदि शामिल रहे।