देवरिया9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के 6 लोगों की हत्या के संबन्ध में रूद्रपुर कोतवाली में प्रथम पक्ष की तहरीर के आधार पर आइपीसी में 27 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर 5 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम द्वारा सत्य प्रकाश दूबे और उनके परिजनों की हत्या में अब तक कुल 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस टीम ने रविवार को नामजद अभियुक्त नवनाथ मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा निवासी फतेहपुर टोला अभयपुर को रूद्रपुर स्थित भभौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। नवनाथ उर्फ पट्टू जो प्रेमचन्द्र यादव के साथ रहता था और उसका ड्राइवर था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में नवनाथ ने बताया कि गोलू और संदीप स्व प्रेमचंद की लाइसेंसी रायफल लेकर आए जिससे नवनाथ ने सत्य प्रकाश उसके पुत्र गांधी और पुत्री सलोनी को गोली मार दी।
झाड़ियों से रायफल बरामद
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त नवनाथ मिश्रा की निशानदेही पर उसके घर के पास झाडियों में छिपाकर रखी गई आलाकत्ल राइफल को बरामद करते हुए कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।