देवछठ मेला: श्री सिद्ध पीठ खेरेश्वर धाम मंदिर पर 21 सितंबर से होगा मेले का आयोजन, होंगे ये कार्यक्रम

Devchhath Mela from 21st September at Khereshwar Dham

सिद्धपीठ खेरेश्वर धाम दाऊजी महाराज प्रबंधक समिति द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते रामनिवास शर्मा आदि
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में श्री सिद्ध पीठ खेरेश्वर महादेव एवं दाऊजी महाराज मंदिर पर 21 से 29 सितंबर को देवछठ मेले का आयोजन होगा। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, विराट कुश्ती दंगल, रागिनी कार्यक्रम, रसिया दंगल, संगीत सम्मेलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

खेरेश्वर धाम दाऊजी महाराज प्रबंधन समिति, ग्राम सभा हरिदासपुर हरिगढ़ द्वारा मेले को भव्य बनाने के लिए बनाने के लिए मथुरा के कारीगर द्वारा साज- सज्जा का कार्य किया जा रहा है। मेला देवछठ आयोजन समिति के अध्यक्ष चौधरी शेरपाल सिंह ने बताया कि श्री दाऊजी महाराज के श्रृंगार के बाद मेले का शुभारंभ होगा। 

मेला महामंत्री रामनिवास शर्मा, व्यवस्था प्रमुख बिहारी जी सरार्फ ने बताया कि श्री कृष्ण लीला रासलीला का आयोजन किया जाएगा। समिति सदस्य धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए झूले एवं खाने-पीने के स्टॉल लगाए जाएंगे। समिति सदस्य सुमेर सिंह, सहसंयोजक रेशम पाल ने बताया कि रासलीला 22 सितंबर से एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, कृष्णलीला का आयोजन होगा। 

23 सितंबर को ब्रज सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्री कृष्ण लीला, शिव लीला, 24 सितंबर को सशक्त नारी सम्मान समारोह, कबड्डी टूर्नामेंट, रसिया दंगल होगा। 29 सितंबर को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह, संगीत सम्मेलन का आयोजन होगा। वार्ता के समय लतेश चौधरी, कंछी पहलवान, पवन किराना, छोटेलाल शर्मा, जय शर्मा, राजकुमार बघेल, घमंडी सिंह, बिजेंद्र सिंह, रवि कुमार, मीडिया प्रभारी गौरव अग्रवाल मौजूद रहे। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *