देवघर से बाइक चुराकर गुमला में लूटे रुपए, पर पब्लिक ने पकड़कर उतार दी ‘आरती’

रूपेश कुमार भगत/गुमला. गुमला में एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर घर जाने के क्रम में एक व्यक्ति का एक लाख रुपये गायब कर दिया गया. वह रास्ते में एक दुकान पर रुककर मोबाइल रिचार्ज करा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर भागने लगे. इस क्रम में एक बदमाश को बाइक के साथ दबोच लिया गया. लेकिन दूसरा पैसे लेकर भागने में कामयाब रहा. लोगों ने पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई की. फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

गुमला शहर के डीएसपी रोड के रहनेवाले अजय किशोर सिंह मेन रोड स्थित एसबीआई बैंक से पैसा निकालकर एक दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए रुके. इस दौरान पैसों से भरा बैग दुकान के काउंटर पर रख दिया. तभी मौका पाते ही बाइक से पीछा कर रहे बदमाश बैग लेकर भागने लगे. दिलचस्प बात यह है कि दोनों बदमाश बिहार के कटिहार के रहनेवाले हैं. वे देवघर से एक बाइक चुराकर भागने के क्रम में गुमला पहुंचे थे. यहां अजय किशोर को बैग के साथ बैंक से निकलता देख उसका पीछा करने लगे और यहां दूसरी वारदात को अंजाम दिया.

एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों बिहार के कटिहार के रहनेवाले रौनक कुमार (28) को लोगों के कब्जे से मुक्त कराकर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इसका दूसरा साथी लूटे हुए रुपए लेकर फरार हो गया.

एसडीपीओ ने कहा कि इस आरोपी के पास से देवघर से चुराई गई बाइक बरामद हुई है. वहीं, इसका साथी रुपये का बैग लेकर भागने में कामयाब रहा. पीड़ित ने बताया कि बैग में एक लाख रुपये थे. पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 17:21 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *