देवघर के श्रावणी मेले में आया 5.5 करोड़ रुपए चढ़ावा, 31 अगस्त तक चलेगा मेला

परमजीत कुमार/देवघर. कुछ ही दिनों में अब श्रावणी मेला समाप्त हो जाएगा. लेकिन कांवरियों की भीड़ में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं श्रावणी मेला का अंतिम सोमवार बचा हुआ है. जो की 28 अगस्त को है. 31 अगस्त को श्रावणी मेले का समापन है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 4 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला 2023 में 21 अगस्त तक 44 लाख 46 हजार 335 श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है.

मेले में कुल 5.45 करोड़ का आया चढ़ावा

श्रावणी मेला की समाप्त होने में महज कुछ दिन शेष हैं. वहीं श्रावणी मेले में यहां देश भर के कांवरियां जुटते हैं. कांवरिया पूजा करने के साथ दान भी देके जाते है. वहीं 21 अगस्त तक के इस अवधि में विभिन्न श्रोतों से मंदिर को 5 करोड़ 45 लाख 59 हजार 482 रुपये का चढ़ावा आया है. सबसे अहम बात की इसमें से 3 करोड़ 43 लाख 29 हज़ार 300 रुपया सिर्फ शीघ्रदर्शनम से आया है. 4 जुलाई से 21अगस्त तक कुल 1 लाख 14 हज़ार 431 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर पूजा अर्चना की है. इस बात की जानकारी श्रावणी मेला के चौथे प्रेसवार्ता में जिला के उपायुक्त विशाल सागर ने दी.

1.92 लाख श्रद्धालुओं ने लिया स्वास्थ्य लाभ

उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि पुरुषोत्तम मास की समाप्ति के बाद दूसरे चरण का सावन मास के प्रारंभ होने के बाद सावन के तीसरे सोमवार को अप्रत्याशित रूप से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. इस भीड़ को जिला प्रशासन ने नियंत्रित कर सभी को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण कराया गया. उपायुक्त ने बताया कि सावन मास के बचे अन्य दिनों को भी सफलता पूर्वक संचालित किया जाएगा. इस दौरान पूर्व की भांति ही मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र और कांवरियां पथ पर सभी व्यवस्था सुचारू रहेगी. इस बार की श्रावणी मेला के दौरान अभी तक 1 लाख 92 हजार 240 श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया है.ए

SP बोले – मेले में अबतक कायम रही शांति व्यवस्था

आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकताओं में से एक रही है और इसी के तहत प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों ने अपना अपना सेवा कर रहे हैं. अभी तक कही भी श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की कोई घटना नही घटी है. एसपी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान सेवा भाव से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि आने वाले अंतिम सोमवारी को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में श्रद्धालुओं का जलार्पण कराया जाएगा.

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *