
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में समलैंगिक लड़कियों से जुड़ा मामला शनिवार दोपहर कोतवाली में आया। उन्नाव निवासी लड़की से शहर की बिहारीपुर की लड़की को फेसबुक के जरिए संपर्क के बाद प्यार हो गया। सात साल की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और उन्नाव की लड़की बरेली चली आई।
बिहारीपुर की युवती के परिवार ने सूचना दी तो यूपी 112 पुलिस इन्हें कोतवाली ले आई यहां उन्नाव की लड़की के परिवार को बुलाया गया है। बिहारीपुर मोहल्ले की युवती की दोस्ती करीब सात साल पहले फेसबुक पर उन्नाव के बाजपेई खेड़ा भगवंत नगर निवासी युवती से हुई थी।
यह दोस्ती बातचीत के दौरान प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। पिछले दिनों दोनों ने पत्र भेजकर बरेली एसएसपी व कोर्ट को सूचित किया था कि वह दोनों बालिग है और अपनी इच्छा से साथ रहना चाहती हैं।
शुक्रवार को नाव की युक्ति बिहारीपुरा यहां से दोनों ने कहीं दूर जाने की योजना बनाई। हालांकि बिहारीपुर निवासी युवती के घरवालों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस बुला ली। पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली आई इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने महिला दरोगा को दोनों के बयान दर्ज कराने की जिम्मेदारी दी।