हाइलाइट्स
इंसानों की बीमारियों का जल्द पता लगाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
जीनोम रीडर्स कैंसर से लेकर सामान्य सर्दी तक की बीमारियों का पता लगाने में भी सक्षम
शोधकर्ताओं का मानना है कि यदि एल्गोरिदम गलत रहा तो इसका रिजल्ट भी गलत रहेगा
वॉशिंगटन: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब यह इंसानों की बीमारियों का भी आसानी से पता लगा सकेगी. एक शोध के अनुसार, हर इंसान का एक जीनोम होता है यानी डीएनए का सेट. यह जटिल होता है क्योंकि इसमें 3 अरब डीएनए बेस होते हैं जिसे 4 अक्षरों के कोड से पहचाना गया है. शोधकर्ताओं के अनुसार, इसके बारे में विश्लेषण करना शायद मानवीय रूप से असंभव है. इसलिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा सकती है जो यह पता लगाने में भी सक्षम रहेगा कि इंसान किस रोग से जूझ रहा है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभ पर हुए इस शोध को ‘नेचर मशीन इंटेलिजेंस’ नाम के एक जर्नल में प्रकाशित किया गया है. शोध के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अरबों कोडिंग के माध्यम से उन चीजों का पता लगाया जा सकता है जो मनुष्यों से छूट सकती है. एआई-संचालित जीनोम रीडर्स कैंसर से लेकर सामान्य सर्दी तक की बीमारियों का पता लगाने में भी सक्षम हो सकते हैं. कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लेबोरेटरी (CSHL) के प्रोफेसर पीटर कू का कहना है, “एआई शोधकर्ता लगातार विभिन्न स्रोतों से नए एल्गोरिदम का निर्माण कर रहे हैं और यह तय करना मुश्किल है कि उनकी रचनाएं अच्छी होंगी या बुरी.” शोधकर्ताओं का मानना है कि यदि एल्गोरिदम गलत रही तो इसका रिजल्ट भी गलत रहेगा.
ChatGPT: क्या Google को खा जाएगा ये ऐप, आम इंसानों की भाषा और व्यवहार को समझने में सक्षम
बता दें कि इस शोध पर काम करने में गोफर ने कू लैब की मदद की. कू टीम को उम्मीद है कि गोफर AI एल्गोरिदम को अनुकूलित करने में मदद करेगा. शोधकर्ताओं का मानना है कि एक दिन एआई डॉक्टरों का काम आसान कर देगा. एआई जल्द मनुष्यों के बीमारियों की पहचान कर सकेगा जिससे मरीजों को भी जल्द स्वस्थ किया जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Artificial Intelligence, Disease, Research
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 16:27 IST