दीपावली से पहले बिहार के सरकारी स्कूलों पर धनवर्षा…अब न होगी डेस्क की कमी, न ही लटकेंगे टूटे बोर्ड

03

बता दें कि जिले के कुल 2387 विद्यालयों को राशि उपलब्ध कराई गई है. इसमें बगहा-1 के 194 स्कूल, बगहा-2 के 215, बैरिया के 127, बेतिया के 87, भितहां के 51, नौतन के 126, पिपरासी के 26, रामनगर के 156,सिकटा के 107, ठकरांहा के 30, चनपटिया के 182, गौनाहा के 167, योगापट्टी के 183, लौरिया के 147, मधुबनी के 64, मैनाटांड के 134, मझौलिया के 185 और नरकटियागंज के 206 स्कूल शामिल हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *