हाइलाइट्स
परिवार के 6 सदस्यों का भरण पोषण करते हैं दिहाड़ी मजदूर नसीरुल्लाह मंडल
अकाउंट में इतनी बड़ी रकम आने की नसीरुल्लाह को नहीं थी कोई जानकारी
बैंक मैनेजर ने बताया अकाउंट में 17 रुपये लेकिन फ्रीज कर दिया गया है
मुर्शिदाबाद. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad District) के जंगीपुर पुलिस थाना (Jangipur Police) अंतर्गत वासुदेवपुर गांव (Vasudevpur Village) के रहने वाले दिहाड़ी मजदूर नसीरुल्लाह मंडल का बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मजदूरी करके परिवार के 6 लोगों का भरण पोषण करने वाला नसीरुल्लाह रातोंरात अरबपति बन गए. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वो अरबपति बन गए और उनके अकाउंट में 100 करोड़ रुपये जमा भी हो गए. लेकिन उनको पता ही नहीं चला.
अकाउंट में 17 रुपये का मालिक अचानक 100 करोड़ रुपये का मालिक कैसे बन गया, इसकी उनके पास कोई जानकारी नहीं है. उनको तब पता चला जब जंगीपुर थाने की साइबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch) का नोटिस मिला और 30 मई को वहां पेश होकर इस ट्रांसफर मनी के बारे में जानकारी देने को कहा गया.
ये भी पढ़ें- कन्नौज: 24 घंटे के लिए अरबपति बना मजदूर, खाते में 31 अरब रुपये देख उड़ गए होश
पुलिस की ओर से दिहाड़ी मजदूर को भेजे गए नोटिस के बाद से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. इस मामले में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि आखिर पुलिस ने उनको नोटिस क्यों भेजा है. बैंक मैनेजर ने नसीरुल्लाह के पूछने पर बताया कि उनका खाता ब्लॉक होने से पहले उसमें 17 रुपये थे. इसके बाद से मजदूर बेहद परेशान है. और सोच रहा है कि आखिर जो उनको नोटिस दिया गया है वो इसका क्या जवाब देंगे. खाते में 100 करोड़ रुपये का नोटिस मिलने के बाद मजदूर ने बैंक जाकर इसकी जांच पड़ताल की थी. बैंक कर्मचारियों ने जांच कर बताया कि उनके खाते में तो मात्र 17 रुपये हैं. हराहिम उत्तर 24 परगना देगंगा के वासुदेवपुर का नसीरुल्लाह गरीब दिहाड़ी मजदूर है.
देगंगा पुलिस सूत्रों का कहना है कि नसीरुल्लाह मंडल देगंगा की चौरासी पंचायत के वासुदेवपुर गांव के रहने वाले हैं. वह एक दिहाड़ी मजदूर हैं. वह मजदूरी करके 6 लोगों लोगों के परिवार का भरण पोषण करते हैं. गांव वालों ने बताया कि एक सरकारी बैंक में नसीरुल्लाह मंडल का खाता है. जिसे साइबर क्राइम विभाग के कहने पर पहले ही फ्रीज कर दिया गया है. नसीरुल्लाह मंडल ने मीडिया से कहा कि उन्होंने कभी भी कुछ हजार रुपये से ज्यादा अपने बैंक खाते में नहीं रखे.
उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता हूं. नोटिस और खातों में आए 100 करोड़ रुपये के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं. मुझे अंग्रेजी नहीं आती है. जब नोटिस आया तो मैं समझ नहीं पाया. फिर एक पढ़े लिखे आदमी ने मुझे बताया कि यह थाने का नोटिस है. मुझे अपने तमाम पहचान पत्र के साथ मुर्शिदाबाद थाने जाना होगा. तभी मुझे पता चला कि कहीं से मेरे खाते में 100 करोड़ रुपये आ गये हैं.
सूत्र बताते हैं कि हाल ही में मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर पुलिस थाने की साइबर क्राइम थाने की ओर से उत्तर 24 परगना के देगंगा थाने के माध्यम से नसीरुल्लाह को नोटिस भेजा गया है. नोटिस आने के बाद ही यह मामला सामने आया है. नोटिस के मुताबिक, नसीरुल्लाह को 30 मई तक जरूरी दस्तावेज के साथ मुर्शिदाबाद थाने पहुंचना होगा. नोटिस जारी होने के बाद बैंक ने साइबर क्राइम के कहने पर नसीरुल्लाह के खाते को फ्रीज करा दिया है. बताया गया है कि मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाने में नसीरुल्लाह के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई है. नोटिस मिलने के बाद नसीरुल्लाह से पूछताछ शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं काम पर गया था. थाने से दो पुलिसकर्मी मेरे घर आए.
.
Tags: Crime News, Cyber Crime, Cyber Crime News, West bengal, West bengal news
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 09:37 IST