सोनिया मिश्रा/रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के सभी जिलों में समाज कल्याण विभाग दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों को निशुल्क बांटने के लिए समय-समय पर शिविर लगाता है, जिससे उन्हें विभाग की तमाम योजनाओं का लाभ मिल सके. इसी दिशा में रुद्रप्रयाग जिले में भी दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग विभिन्न योजनाओं का लाभ देने में जुटा है. इसके लिए विभाग कृत्रिम अंग वितरित करने समेत अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए 17 शिविरों का आयोजन करने जा रहा है. अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और जखोली इन तीनों ब्लॉक में 4 अक्टूबर 2023 से 2 फरवरी 2024 के बीच अलग-अलग इंटर कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा.
जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के प्रचार-प्रसार और समस्त योजनाओं के आवेदन पत्रों की औपचारिकताएं पूर्ण करने, नॉन सी.बी.एस. धारकों के सी.बी.एस. खाते प्राप्त करने, कृत्रिम अंग या सहायक उपकरणों की जरूरत, यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाए जाने और दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किये जाने के संबंध में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने की तिथि निर्धारित की गई है. राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा में 17 अक्टूबर को, राजकीय इंटर कॉलेज घिमतोली में 25 अक्टूबर को और विकास खण्ड जखोली के राजकीय इंटर कॉलेज कोट बांगर में 11 अक्टूबर को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे.
जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट ने आगे बताया कि नवम्बर में विकास खण्ड जखोली के अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धसौड में दो नवम्बर, राजकीय इंटर कॉलेज सौंराखाल में 8 नवम्बर, राजकीय इंटर कॉलेज कैलाश बांगर में 29 नवम्बर और विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज चन्द्रनगर में 17 नवम्बर 2023 को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे. वहीं दिसम्बर में विकास खण्ड ऊखीमठ के राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में एक दिसम्बर, राजकीय इंटर कॉलेज त्रियुगीनारायण में 7 दिसम्बर, राजकीय इंटर कॉलेज दैडा में 19 दिसम्बर, विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज मणिगुहा में 13 दिसम्बर और विकासखंड जखोली के राजकीय इंटर कॉलेज घंघासू बांगर में 28 दिसंबर 2023 को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे.
हर्षवर्धन भट्ट ने बताया कि जनवरी 2024 में विकासखण्ड ऊखीमठ के राजकीय इंटर कॉलेज रांसी में 5 जनवरी को, अगस्त्य मुनि के राजकीय इंटर कॉलेज नाग जगाई में 10 जनवरी को, ऊखीमठ के राजकीय इंटर कॉलेज जालमल्ला में 30 जनवरी और विकाखण्ड जखोली में राजकीय इंटर कॉलेज तैला में दो फरवरी 2024 तक बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
.
Tags: Chamoli News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 22:10 IST