दिल्ली IIT के हॉस्टल में 21 साल के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी : पुलिस 

दिल्ली IIT के हॉस्टल में 21 साल के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी : पुलिस 

दिल्ली आईआईटी में छात्र ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक चित्र)

नई दिल्ली:

दिल्ली आईआईटी में पढ़ने वाले 21 साल के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में की है. वह बीटेक मैथेमैटिक्स और कंप्यूटिंग का छात्र था और दिल्ली आईआईटी के विंध्याचल हॉस्टल में रहता था. इस घटना को लेकर शुक्रवार शाम को किशनगढ़ पुलिस थाने को सूचित किया गया. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

यह भी पढ़ें

कई विषय में फेल हुए थे अनिल

एक अधिकारी ने बताया कि संस्थान के नियमों के अनुसार, अनिल कुमार को जून में छात्रावास का कमरा खाली करना था, लेकिन चूंकि वह कुछ विषयों में पास नहीं हो सके, इसलिए वह हॉस्टल में और छह महीने रुकना चाहते थे ताकि वह इन विषयों में पास हो सकें. प्रशासन की तरफ से उन्हें छह महीने और रुकने की अनुमति भी दे दी गई थी.

अभी तक की जांच किसी साजिश का अंदेशा नहीं

पुलिस के अनुसार सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो अनिल के कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था और दमकल विभाग के कर्मचारियों को अंदर जाने के लिए उसे तोड़ना पड़ा. दरवाजा तोड़े जाने के समय डीन ऑफ स्टूडेंट्स/सीएमओ आईआईटी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, अपराध और फोरेंसिक टीमें भी मौके पर मौजूद थीं. 

पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी तक की जांच में किसी तरह की साजिश का कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले के हर पहलू की जांच में जुटी है. 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *