दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार; नॉर्थ इंडिया में बड़े हमले की थी तैयारी

दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार; नॉर्थ इंडिया में बड़े हमले की थी तैयारी

ISIS का संदिग्ध आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार

दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकियों (ISIS Terrorist Arrest) की तलाश कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्धों के नाम शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद अरशद वारसी है. यह वह रिजवान नहीं है जिस पर एनआईए ने 3 लाख का इनाम रखा है. वहीं शाहनवाज दिल्ली और पुणे ISIS मॉड्यूल का ऑपरेटिव है, वह पेशे से इंजीनियर है. वहीं बाकी दोनों भी ISIS के संदिग्ध आतंकी है और काफी पढ़े लिखे है. शाहनवाज की तलाश NIA काफी दिनों से कर रही थी. आतंकी शाहनवाज पर NIA ने 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. यह पुणे ISIS केस में वांटेड था. 

यह भी पढ़ें

.ये भी पढे़ं-“महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक…”: PM मोदी ने बापू और शास्त्री को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली का रहने वाला शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है. वह पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद दिल्ली में छिपा हुआ था. शहनवाज  की पत्नी पहले हिंदू थी. उसका धर्म बदलवाकर पहले इस्लाम कुबूल करवाया गया और रेडिक्लाइज किया. वह भी शहनवाज का साथ दे रही थी. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.उसकी बहन भी फरार है. शहनवाज कई स्पॉट पर कैंप बनाकर नार्थ इंडिया में आतंकी ट्रेनिंग कैंप खोलना चाहता था. वहीं ISIS के पुणे माड्यूल के फरार आतंकी रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है. उसकी पत्नी भी फरार चल रही है.

NIA को तीनों आतंकियों के दिल्ली में छिपे होने के इनपुट मिल थे.जिसके बाद रविवार को जांच एजेंसी की टीम पुलिस के साथ मिलकर कई जगहों पर छापेमारी करने पहुंची थी लेकिन उसके हाथ कोई भी सुराग नहीं लग सका था. जांच एजेंसी और पुलिस तीन इनामी आतंकियों मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शैख की तलाश कर रही थी. 

मोस्ट वॉन्टेड आतंकी के साथ स्लीपर सेल भी अरेस्ट

तीन इनामी आतंकियों में से शाहनवाज अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बता दें कि यह गिरफ्तारियां दिल्ली और दूसरे राज्यों से हुई हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस और जांच एजेंसी ने सेंट्रल दिल्ली में रेड मारी थी. अब एक आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.

ये भी पढे़ं-दिल्ली में ISIS के तीन आतंकियों की तलाश, NIA ने कई जगहों पर की छापेमारी; अब तक हाथ खाली


 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *