नई दिल्ली: दिल्ली से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है. शुक्रवार को दिल्ली के शकूरपुर इलाके में एक 85 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप किया और उसके होठों को ब्लेड से काट दिया. पुलिस ने उस घटना के संबंध में 28 वर्षीय आकाश नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा की, जहां उन्होंने पुलिस से आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की थी.
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में नोटिस जारी करते हुए लिखा कि 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शकूरपुर में एक झुग्गी में रहती थी, पति की मौत के बाद से वह बहुत अकेली हो गई थी. लेकिन शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे आरोपी ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. रिपोर्ट के मुताबिक, उसने कथित तौर पर महिला की पिटाई भी की और ब्लेड से उसके होंठ काट दिए. बुजुर्ग महिला के प्राइवेट पार्ट्स और चेहरे पर भी कई गंभीर चोटें आईं हैं.
आज दिल्ली में इंसानियत तार तार हो गई !
शकुरपुर में सुबह 4 बजे 85 साल की अम्मा के साथ उनकी झुग्गी में घुसकर रेप किया गया। उनसे मिलके घाव देखके रूह काँप गई। 8 महीने की बच्ची या 85 साल की अम्मा, सब हैवानियत के शिकार हैं।
पुलिस को नोटिस जारी कर गिरफ़्तारी की माँग रखी है! pic.twitter.com/42U5C4E71U
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 1, 2023
पीड़ित बुजुर्ग महिला से स्वाति मालीवाल ने घर जाकर मुलाकात भी की. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “85 साल की दादी को मिलके सकपका गई हूं. उन्हें बहुत चोटें आई हैं और बहुत दर्द है. ब्लेड से ज़ालिम ने उनका होंठ तक काटा है. शरीर के सब अंग पे चोटें हैं. अंदरूनी भी बहुत चोट आई हैं. कोई ये घिनौना काम कैसे कर सकता है? कैसे समाज में जीते हैं हम? ऐसे आदमी के खिलाफ कोई भी सज़ा कम है.”
.
Tags: Delhi Crime News, Rape Case
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 12:58 IST