नई दिल्ली: दिल्ली के भजनपुरा में अमेजन कंपनी के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फायरिंग में मैनेजर का दूसरा साथी घायल है. यह वारदात 29 अगस्त को देर रात अंजाम दिया गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त को पुलिस को रात 11:53 बजे कॉल आया कि भजनपुरा के सुभाष विहार की गली नंबर 8/4, में फायरिंग हुई है.
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने अमेजन कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक हरप्रीत गिल (36) को सिर पर गोली मारी, उन्हें जगप्रवेश अस्पताल में ले जाया गया. जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. हरप्रीत गिल, भजनपुरा गली नंबर-1 के निवासी थे. वहीं, इसी वारदात में घायल गोविंद सिंह (32) भजनपुरा का है जो हंग्री बर्ड के नाम से मोमो की दुकान चलाता है. उन्हें LNJP रेफर किया गया है.
Delhi Metro: रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो की खास तैयारी, यात्रियों के लिए बढ़ाई गई ये सुविधाएं
पुलिस के मुताबिक पता चला कि हरप्रीत और गोविंद अपनी स्प्लेंडर बाइक से गली नंबर 8 के पास थे, तभी एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार 5 लड़कों ने उन्हें रोक लिया. हमलावरों ने उन दोनों पर गोलियां चलाईं और मौके पर फरार हो गए. पुलिस जानकारी जुटाने के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. गोलीबारी की घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
.
Tags: Amazon, Delhi Crime News
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 08:49 IST