दिलीप कुमार से करती थीं बेपनाह प्यार, वक्त ने ढाया सितम, जीजा से मजबूरन करनी पड़ी शादी

नई दिल्ली- बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में छाए रहते थे. यूं तो दिलीप कुमार सिल्वर स्क्रीन पर कई लव स्टोरी में नजर आए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ट्रेजेडी किंग की रियल लाइफ लव स्टोरी अधूरी रह गई थी. दिलीप कुमार ने अपने से कई साल छोटी सायरा बानो (Saira Banu) से शादी तो कर ली थी, लेकिन उससे पहले इस एक्टर का दिल एक बार बुरी तरह टूट चुका था.  तो चलिए आज आपको दिलीप कुमार के पहले अधूरे इश्क की दिल छू लेने वाली दास्तान सुनाते हैं.

दिलीप कुमार के जिस पहले और अधूरे प्यार की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस कामिनी कौशल थीं.  दिलीप कुमार और कामिनी कौशल ने 1948 में आई फिल्म ‘शहीद’ में एक साथ काम किया था. इन दोनों की पहली मुलाकात भी इस फिल्म के सेट पर ही हुई थी, और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं.  

फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार और कामिनी कौशल का इश्क परवान चढ़ने लगा. ये दोनों ही एक-दूसरे को दिलों-जान से चाहने लगे और बात इस हद तक पहुंच गई कि ये दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाना चाहते थे. लेकिन इस प्रेम कहानी में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट था. दरअसल, एक्ट्रेस कामिनी कौशल पहले से ही शादीशुदा थीं.

kamini kaushal -dilip kumar

(फोटो साभार-फाइल फोटो)

बिना मर्जी के करनी पड़ी शादी-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एक्ट्रेस ने बिना अपनी रजामंदी के परिवार के दबाव में आकर शादी कर ली थी. कामिनी कौशल को अपने ही जीजा से शादी करनी पड़ी थी. दरअसल, इस एक्ट्रेस की बहन की एक हादसे में अचानक मौत हो गई थी और वह अपने पीछे अपने दो बच्चे छोड़ गई थीं. कामिनी के बहन के बच्चों को मां का प्यार मिल जाए, इस वजह से एक्ट्रेस के परिवार वालों ने उनकी शादी उनकी बहन के पति से ही करा दी थी.

Kamini_Kaushal_

(फोटो साभार-फाइल फोटो)

एक्ट्रेस के भाइयों ने दी दिलीप कुमार को धमकी-
जब कामिनी कौशल और दिलीप कुमार के रिश्ते के बारे में एक्ट्रेस के घरवालों को पता चला, तो इस एक्ट्रेस की जिंदगी में तूफान आ गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कामिनी के भाइयों ने तो दिलीप कुमार को जान से मार देने तक की धमकी दे डाली थी. परिवार के दबाव में आकर और दिलीप कुमार की जान की फिक्र करते हुए इस एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए ट्रेजेडी किंग से रिश्ता तोड़ दिया.

Tags: Dilip Kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *