ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाली खबर है. यहां आरोपियों ने 20 नवंबर को दिन दहाड़े छात्रा का अपहरण कर लिया. नकाब पहने आरोपी भीड़ के बीच से युवती को उठाकर बाइक से ले गए. जानकारी के मुताबिक, छात्रा भिंड जिले की है. वह बीए की पढ़ाई कर रही है. वह किसी रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर आई थी. इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी वायरल हो गया है. उसके अपहरण की सूचना मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए. वे इस मामले की शिकायत करने झांसी रोड पहुंचे.
दूसरी ओर, ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने मामले को लेकर कहा है कि आरोपियों में एक संदिग्ध भिंड का युवक है. उसका कुछ दिनों पहले छात्रा के परिवार से विवाद हुआ था. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.
इधर ग्वालियर में ही एक पत्नी ने तीसरे पति को जहर देकर मारने की कोशिश की है. 40 साल की पत्नी ने 30 साल के पति को जहर दे दिया. उसने कोल्ड्रिंग में चूहामार दवा मिलाकर पति को पिला दी. इसके बाद पति की तबीयत बिगड़ गई. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, पति की हालत अब खतरे से बाहर है, वह अपने गांव मुरैना चला गया है. महिला ने युवक से 5 महीने पहले ही शादी की थी. पति को जहर देने के बाद आरोपी पत्नी फरार हो गई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
.
Tags: Mp news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 16:16 IST