2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फिल्ममेकर एस एस राजामौली दादा साहब फाल्के की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में इंडियन सिनेमा की शुरुआत से लेकर अब तक की सिनेमा की जर्नी दिखाई जाएगी। फिल्म का टाइटल होगा- मेड इन इंडिया। फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ होंगे। हाल ही में राजामौली ने सोशल मीडिया पर फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर शेयर किया।
राजामौली के बेटे एस एस कार्तिकेय फिल्म और वरुण गुप्ता मिलकर फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। ये फिल्म मराठी, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
दादा साहेब फाल्के की बायोपिक का आइडिया सोचना भी मुश्किल था: राजामौली
टीजर में लिखा है- इंडियन सिनेमा में कई लोगों पर कई तरह की बायोपिक बनाई जा चुकी हैं। अब इंडियन सिनेमा पर बायोपिक बनाई जा रही है। एसएस राजामौली लेकर आ रहे हैं- मेड इन इंडिया!
सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए राजामौली ने लिखा- मैंने पहली बार फिल्म का नैरेशन सुनकर मैं काफी इमोशनल हो गया था। किसी की भी बायोपिक बनाना आसान नहीं होता। लेकिन, इंडियन फादर ऑफ इंडियन सिनेमा – दादा साहेब फाल्के की बायोपिक का आइडिया सोच पाना भी बहुत मुश्किल था। हम सब इस फिल्म के लिए रेडी.. मेड इन इंडिया!

वहीं, कार्तिकेय ने लिखा- मेरा सपना आखिरकार सच होने वाला है। मैं फिल्म मेड इन इंडिया को प्रोड्यूस करने जा रहा हूं। मैं इस प्रोजेक्ट को पूरी जिम्मेदारी और एक चैलेंज के तौर पर निभा रहा हूं। मेरे साथ प्रोड्यूसर वरुण गुप्ता और डायरेक्टर नितिन कक्कड़ को भी बहुत बधाई!
अब तक तय नहीं हुई है फिल्म की कास्ट
फिल्म की कास्ट अभी तय नहीं की गई है। फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ 2012 में फिल्मिस्तान, 2018 में मित्रों और 2019 में नोटबुक जैसी फिल्में बना चुके हैं। वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर एस एस कार्तिकेय अपने पिता राजामौली की फिल्म RRR में लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर चुके हैं।

दादा साहेब फाल्के को फादर ऑफ इंडियन सिनेमा भी कहा जाता है। फाल्के ने 1913 में पहली फुल लेंथ भारतीय फिल्म बनाई थी- राजा हरिश्चंद्र। इसके बाद उन्होंने करीब 27 शॉर्ट फिल्में और बनाईं। लगभग दो दशक के उनके करियर में उन्होंने कुल 90 फिल्में बनाईं।